CRIMELocal News

विजिलेंस कार्यालय हमीरपुर में डिप्रेशन की अधिक गोलियां खाकर उमा आजाद ने किया आत्‍महत्‍या का प्रयास!


Highlights

  • भंग कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक प्रकरण की आरोपी उमा आजाद
  • आरोपी को पेपर लीक मामले में दर्ज 14वीं एफआईआर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था

Post Himachal, Hamirpur


विजिलेंस कार्यालय हमीरपुर में डिप्रेशन की गोलियों की अधिक डोज लेकर भंग कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक प्रकरण की आरोपी उमा आजाद ने आत्महत्या का प्रयास किया है। मीडिया रिपेार्टस के अनुसार आरोपी को पेपर लीक मामले में दर्ज 14वीं एफआईआर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। महिला को नोटिस देकर जांच के लिए महिला कांस्टेबल की मौजूदगी में पूछताछ की जानी थी लेकिन इससे पहले ही उसने गोलियां निगल ली। तबीयत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार के लिए लाया गया है। पेपरलीक मामला सामने आने के बाद से भंग आयोग की महिला कर्मचारी उमा आजाद डिप्रेशन की दवा ले रही है। इस मामले में दर्ज अब तक ही सभी एफआईआर में वह नामजद है।
जांच के दौरान जमानत मिलने पर वह रिहा है लेकिन अलग-अलग पोस्ट कोड में दर्ज एफआईआर में कानूनी प्रावधानों के तहत उसे पूछताछ के लिए बुलाया जाता है। जब शनिवार को पोस्ट कोड 822 जूनियर स्टोरकीपर भर्ती परीक्षा में दर्ज एफआईआर में उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उमा आजाद एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रही हैं कि वह जांच से तंग आ चुकी है इसलिए उसने आत्महत्या का प्रयास किया है। एसपी विजीलेंस कुलभूषण वर्मा ने कहा कि जांच को प्रभावित करने के लिए महिला आरोपी ने यह प्रयास किया है। महिला के खिलाफ शिकायत सदर थाना पुलिस हमीरपुर को दी गई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *