ईएसआई अस्पताल परवाणू में जल्द मिलेगी अल्ट्रासाउंड की सुविधा
हाइलाइट्स
-
ईएसआई अस्पताल की समस्याओं को लेकर लघु उद्योग भारती ने चिकित्सा अधीक्षक से उठाई मांग
-
बढ़ रहे डायरिया के प्रकोप पर भी किया मंथन, हर संभव सहायता
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
परवाणू(सोलन)। ईएसआई अस्पताल की समस्याओं को लेकर लघु उद्योग भारती ने चिकित्सका अधीक्षक से मुलाकात कर अल्ट्रासाउंड सुविधा को बहाल करने और बढ़ रहे डायरिया के प्रकोप की रोकथाम के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। मांगों पर एमएस डा. ज्योति ने सभी समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। बताया कि अल्ट्रासाउंड की नई मशीन के लिए अनुमान राशि की मांग की गई है | जैसे ही अनुमति प्राप्त होगी अल्ट्रासॉउन्ड मशीन की सुविधा मरीजों को मिलनी शुरू हो जाएगी |
परवाणू में डायरिया के लगातार बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए लघु उद्योग भारती परवाणू इकाई ने सोमवार को परवाणू के ई. एस. आई. अस्पताल की मेडिकल इंचार्ज डॉ ज्योति कपिल मुलाकात की | अध्यक्ष राकेश भाटिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उन्होंने परवाणू में फैले डायरिया को लेकर चर्चा की साथ ही लघु उद्योग की ओर से सहयोग का आश्वासन भी दिया | इसके साथ हस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं में और सुधार लाने को लेकर भी चर्चा हुई। अस्पताल में लम्बे समय से बंद पड़ी अल्ट्रासॉउन्ड मशीन का मुद्दा भी डॉ ज्योति कपिल के समक्ष रखा गया। राकेश भाटिया ने बताया अल्ट्रासॉउन्ड की मशीन बंद होने के कारण मरीजों को काफी समस्या आ रही है जिससे की मरीजों को निजी संस्थानों में टेस्ट के लिए मोटी रकम अदा करनी पड़ती है। डा. ज्योति ने सभी समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन देते हुए बताया की अल्ट्रासाउंड की नयी मशीन के लिए अनुमान राशि की मांग की गयी है | जैसे ही अनुमति प्राप्त होगी अल्ट्रासॉउन्ड मशीन की सुविधा मरीजों को मिलनी शुरू हो जाएगी | इस अवसर पर राज्य उपाध्य्क्ष प्रकाश वर्मा, राज्य सचिव प्रमोद शर्मा, इकाई सचिव सचिन गोयल, उपाध्य्क्ष पवन वर्मा, सह सचिव सुदीश सोनी, मीडिया प्रभारी मोहिंद्र ठाकुर मौजूद रहे।