सोलन के मांजू गांव में दो मकान जले, लाखों का नुकसान
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
कुनिहार(सोलन), अक्षरेश शर्मा। अर्की की ग्राम पंचायत पलोग के टांगटा (मांजू) गांव में वीरवार सुबह अचानक 2 मकानों में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार टांगटा गांव के रमेश भार्गव और उनके चचेरे भाई गंगा राम के मकानों में अचानक आग लग गई। रमेश भार्गव ने बताया कि वे रसोई घर में बैठे थे। तभी उन्होंने अपने पुराने मकान से आग की लपटें उठती देखीं। इस पर पड़ोसियों को इसकी सूचना दी। सभी गांववासी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम अर्की से घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य प्रारंभ किया। अर्की से नायब तहसीलदार और पटवारी पटवारवृत्त पलोग, राधाकृष्ण शर्मा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अर्की थाना से एसएचओ गोपाल सिंह ठाकुर ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। प्रशासन ने दोनों परिवारों को फौरी राहत के तौर पर 5-5 हजार रुपए और 3 तिरपाल प्रदान किए।