AccidentLocal NewsMandi

 जोगेंद्रनगर में निजी स्कूल बस और ट्राले की टक्कर, 28 विद्यार्थी उपचार के लिए पहुंचाए अस्पताल

हाइलाइट्स 

  • अस्‍पताल में चल रहा है उपचार

  • पुलिस कर रही मामले की जांच

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर(मंडी) । हिमाचल के मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में मंगलवार सुबह करीब आठ बजे स्कूल जा रही निजी स्कूल बस को विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रोले ने टक्कर मार दी। इससे बस में सवार करीब 28 विद्यार्थियों को आंशिक चोटों को देखते हुए नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर में उपचार के लिए पहुंचाया गया। यहां पर दस विद्यार्थियों को गंभीर चोटों की पुष्टि अस्पताल में तैनात चिकित्सकों ने की। विद्यार्थियों की टांग, बाजू में भी गहरी चोटें आई है। वहीं बस चालक भी इस हादसे में गंभीर घायल हुआ है। बस हादसे में घायल अधिकांश विद्यार्थियों की आयु चार साल से लेकर सात साल की भी है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब आठ बजे निजी स्कूल की बस जब रोजाना की तरह ब्रिज मंडी के समीप निजी स्कूल में जा रही थी तभी मंडी से जोगेंद्रनगर की और आ रहा एक ट्रोला तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर निजी स्कूल बस से टकरा गया और अनियंत्रित होकर सड़क के साथ लगती गहरी ढांक में लुढ़क गया। हादसे के बाद बस चालक स्कूल बस में बुरी तरह से फंस गया जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के साथ निकाला वहीं घायल विद्यार्थियों को भी स्कूल के अध्यापकों, प्रबंधन की मौजूदगी में 108 एंबुलैंस के माध्यम से जोगेंद्रनगर अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार अगर निजी स्कूल बस चालक ने हाईवे की सड़क से बस और अधिक बाहर नहीं निकाला होता तो इस हादसे में घायल विद्यार्थियों को और भी गहरी चोटें पहुंचती। निजी स्कूल बस और ट्रोले की टक्कर में ट्रोले चालक को भी चोटें आई है। डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने जोगेंद्रनगर में निजी स्कूल बस और ट्रोले की टक्कर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई है। वहीं पुलिस की निगरानी में जोगेंद्रनगर अस्पताल में घायलों को उपचार भी दिलाया है। मंगलवार को हुए इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार डॉ मुकुल शर्मा ने अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हालचाल पूछा और प्रशासन से मिलने वाली सहायता का भी भरोसा दिलाया।

स्कूल बस हादसे में इन विद्यार्थियों को अस्पताल पहुंचाकर दिलाया उपचार


हिमाचल के मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में मंगलवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में निजी स्कूल के विद्यार्थी श्वेता 4, अंशिका 16, ईशिता 7, शिवांसी 5, हेमराज 39, आयांश 6, धर्म चंद 28, सूर्यांश 11, अंशिका 8, अक्षिता 7, प्रिंस ठाकुर 9, अविगत 6, ऐश्वर्या 7, अकांक्षा 4, स्नेहा 12, मनदीप 5, सहज 13, शिया 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *