HRTCLocal Newstransport

घटासनी और उरला में हांफी परिवहन की बसें, यात्री परेशान

 

  • जोगेंद्रनगर से मंडी और पधर से जोगेंद्रनगर आ रही थी परिवहन निगम की दोनों बसें

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर(मंडी)। समारिक दृष्टि से अहम मंडी पठानकोट हाईवे पर परिवहन निगम की बसों में सफर करने वाले यात्रियों को फिर परेशानी झेलनी पड़ी। धर्मशाला डिविजन के अधीन आने वाली बस डिपो जोगेंद्रनगर और पालमपूर की एक साथ दो बसों के हांफ जाने से इसमें सवार करीब 50 यात्रियों को परेशान होना पड़ा। समय पर दूसरी बसों की व्यवस्था न होने से यात्रियों में भी गुस्सा देखा गया। परिवहन निगम की लचर कार्यप्रणाली पर खफा यात्रियों ने संबंधित विभाग और सरकार के खिलाफ खूब रोष जताते हुए खरी खोटी भी सुना दी। जोगेंद्रनगर से मंडी की और जा रही परिवहन निगम की पहली बस उरला के समीप खराब हो गई। इसमें सवार करीब 40 यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान में पहुंचने के लिए परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं पधर से जोगेंद्रनगर की और आ रही परिवहन निगम की दूसरी बस भी तकनीकी खामी के चलते घटासनी के समीप सड़क किनारे खड़ी हो गई। बस डिपो जोगेंद्रनगर और पालमपूर के अधीन चलने वाली दोनों बसों की मरम्मत कार्य भी तय समय पर नहीं हो पाया। इससे भी यात्रियों का गुस्सा परिवहन निगम के खिलाफ फूटा। बता दें कि बस डिपो जोगेंद्रनगर में अभी भी जीरो माईलेज की बसों को हाईवे की सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है और आए दिन सफर के दौरान हांफ जा रही हैं। ऐसे में यात्रियों ने भी निगम की बसों में सफर न करने को लेकर इंटरनैट मिडिया में भड़ास निकाली है।

एचआरटीसी की बसों में तकनीकी खामी के चलते कई बार ऐसी परेशानी यात्रियों को झेलनी पड़ती है। बहरहाल निगम की बसों में यात्रियों का सफर आरामदायक हो इसलिए लंबी दूरी के सफर में नई बसों को ही अधिक त्वजो दिलाने के निर्देश बस डिपो प्रबंधकों को पुनः जारी किए जाएगें।

पंकज चड्ढा, मंडलीय प्रबंधक परिवहन विभाग धर्मशाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *