नूरपुर तक पहुंची रेलगाड़ी, सैंकड़ों यात्रियों को राहत
हाइलाइट्स
-
करीब एक साल के के बाद पठानकोट जोगेंद्रनगर रेलवे ट्रैक नुरपूर तक बहाल
-
करीब एक साल से कोपहरलाहड़ से गुलेर तक बंद पड़ी थी रेललाइन
राजेश शर्मा
जोगेंद्रनगर(मंडी)। जोगेंद्रनगर से पठानकोट रेलवे ट्रैक पर अब नूरपुर तक रेलगाड़ियां दौड़ना शुरू हो गई है। इससे हजारों रेलयात्रियों को सस्ते सफर से राहत मिली है। करीब एक साल से कोपरलाहड़ और गुलेर के बीच बंद पड़ी रेलवे लाईन पर शनिवार को सुबह 6 बजे बैजनाथ पपरोला के लिए रवाना हुई रेलगाड़ी में सैंकड़ों यात्रियों ने रोमांच का सफर भी पूरा किया। इसमें सवार जोगेंद्रनगर के यात्रियों को भी सस्ते सफर की राहत मिली। वहीं पठानकोट तक भी यात्रियों का रोमांच का सफर पूरा करने के लिए इसी साल रेलगाड़ियों को शुरू करने का लक्ष्य रेलवे विभाग की और से रखा गया है। ऐसे में अब रेलयात्रियों का जल्द ही 164 किलोमीटर का रोमांच का सफर भी पूरा होगा। मौजूदा समय में जोगेंद्रनगर रेलवे स्टेशन से सुबह साढ़े दस बजे और दोपहर साढ़े तीन बजे दो रेलगाड़ियां बैजनाथ पपरोला के लिए दौड़ रही थी। लेकिन पहले यह सफर कोपरलाहड़ तक ही करीब 72 किलोमीटर का सफर पूरा हो पा रहा था। यहां पर क्षतिग्रस्त रेलवे लाईन को दुरस्त कर रेलवे विभाग ने अब जोगेंद्रनगर से करीब 142 किलोमीटर दूर नूरपूर रोड़ तक रेलगाड़ियों की आवाजाही शुरू कर यात्रियों को बड़ी राहत प्रदान की है। जोगेंद्रनगर से ही पठानकोट तक 164 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक की बात करें नूरपूर से करीब 22 किलोमीटर दूर पठानकोट जंक्शन तक रेलगाड़ियों की आवाजाही शुरू करने के लिए चक्की पुल का कार्य भी 80 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है। रेलवे विभाग के अनुसार आगामी 6 माह के अंतराल में इस पुल से होकर भी रेलगाड़ियां दौड़ेगी।
अब यह रहेगी रेलगाड़ी की समय सारणी
बैजनाथ से नूरपूर के लिए पहली रेलगाड़ी सुबह 6 बजे रवाना होगी। वहीं दूसरी रेलगाड़ी तीन बजे चलेगी। नूरपूर से जोगेंद्रनगर की बात करें तो सुबह 6 बजे नूरपूर से रेलगाड़ी बैजनाथ के लिए रवाना होगी। वहीं दूसरी गाड़ी दोपहर ढाई बजे नूरपूर से बैजनाथ की और चलेगी। बैजनाथ पपरोला के रेलवे अधीक्षक राजेश भारद्वाज, जोगेंद्रनगर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक रविंद्र रावत ने बताया कि पठानकोट जोगेंद्रनगर रेलवे लाईन पर नूरपूर के लिए रेलगाड़ियां दौड़ते ही सैंकड़ों यात्रियों को सस्ते सफर की सौगात मिल पाई है। बताया कि बैजनाथ पपरोला और जोगेंद्रनगर के यात्रियों को जल्द ही पठानकोट तक भी रेलगाड़ी के रोमांचक सफर का लाभ मिलेगा। इसके लिए रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों ने चक्की पुल के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने की ताकत झौंक दी है।
65 रूपये में पूरा होगा नूरपूर तक का सफर
जोगेंद्रनगर से पठानकोट तक रेलवे ट्रैक के नूरपूर तक पूरी तरह से बहाल होने के बाद महज 65 रूपये में यात्रियों का सफर नूरपूर रोड़ तक पूरा होगा। जबकि कांगड़ा, ज्वालामुखी रोड़, नगरोटा सूरियां के लिए रेलगाड़ी में किराया क्रमशः 40, 45 और 50 रूपये ही उत्तर रेलवे विभाग ने तय किया है।