दर्दनाक हादसा : एनएच पर स्पीड ब्रेकर होता तो बच सकती थी मासूम की जान
हाइलाइट्स
-
पहले नवरात्र पर उठी मासूम की अर्थी : गांव में पसरा मातम, परिवार का रो रो कर बुरा हाल
-
पहले भी पेश आए है कई हादसे, स्कूली बच्चों और बुजुर्गो की सुरक्षा रामभरोसे
फरेंद्र ठाकुर/मंदीप पंवार
बालीचौकी(मंडी)। औट-लुहरी एनएच 305 पर मंगलवार को बाली चौकी के जीरो प्वाइंट पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा परिवार को गहरे ज़ख़्म दे गया है। जिसकी कमी ताउम्र पूरी नहीं होगी। इस सड़क हादसे में माता-पिता ने अपनी छह वर्षीय बेटी पूर्वी वर्मा को खोया है। अब सवाल उठता है कि अगर प्रशासन और एनएच अथॉरिटी द्वारा एनएच 305 पर स्पीड ब्रेकर लगाए होते तो शायद मासूम बच्ची की जान बच सकती थी, लेकिन इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया। जिसका खामियाजा परिवार को भुगतना पड़ा है। अगर बाली चौकी बाजार की बात करें तो यहां पर स्पीड ब्रेकर का नामोनिशान तक नहीं है। जिसकी वजह से आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं। इससे पहले भी कई लोग एन एच ओवरस्पीड से चल रहे वाहनों की टक्कर से घायल भी हो चुके हैं। जिसकी सुध प्रशासन न पुलिस विभाग द्वारा नहीं ली गई है। वहीं नवरात्र के पहले दिन ही मासूम के गांव चौरा में मंगलवार को सन्नाटा पसरा रहा। मासूम के घर चीख पुकार मची रही। माता पिता का रो रो कर बुरा हाल हुआ। इस दौरान रिश्तेदार भी परिवार को ढांढस बांधते रहे,लेकिन अपनी बेटी को खोने का दर्द माता से ज्यादा और कौन समझ सकता था।
सड़कों पर नहीं जैबरा क्रॉसिंग, मुश्किल में जान
बालीचौकी से गुजरते एन एच और बाजार की सड़क को क्रॉस करने तक के लिए जेबरा क्रॉसिंग तक नहीं बनाई गई है। जिसके चलते स्कूली बच्चों और राहगीरों की सुरक्षा रामभरोसे चल रही है। इस बारे में लोगों ने कई बार एनएच ऑथरिटी को अवगत करवाया लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया। बाली चौकी के अजय कुमार, जितेंद्र, हैप्पी समेत अन्य ने कहा कि प्रशासन को लोगों की सुरक्षा को लेकर उचित कदम उठाने चाहिए।
एनएच पर जल्द लगेगें स्पीड ब्रेकर : एसडीएम
बालीचौकी के एसडीएम मोहन शर्मा ने बताया है कि भविष्य में इस तरह के हादसा पर लगाम लगाने के लिए एनएच समेत बाजार में जल्द स्पीड ब्रेकर लगाए जाएंगे। इसके लिए एनएच ऑथरिटी के अधिकारियों से बातचीत की गई है।