CRIMELocal News

चंबा में आईबी अधिकारी की हत्या के मामले में तीन और गिरफ्तार

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


चंबा। हिमाचल के चंबा और जम्‍मू सीमा के साथ सटे किहार एरिया में आईबी अधिकारी की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन और गिरफ्तार किए हैं। मुख्‍यारोपी पहले ही पुलिस रिमांड पर चल रहा है। इस हत्‍याकांड में अब तक चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
डीएसपी सलूणी रंजन शर्मा ने बताया कि मुख्‍यारोपी से पूछताछ के दौरान पता चला है कि तीन अन्‍य लोगों का भी आईबी अधिकारी की हत्‍या में हाथ है। पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए अनिल कुमार पुत्र सुभाष निवासी गांव दिघी डाकघर किहार तहसील सलूणी जिला चंबा, प्रवीण कुमार पुत्र हंस राज निवासी गांव अल्स डाकघर किहार तहसील सलूणी जिला चंबा, प्रभात मिन्हास पुत्र गुरदीप मिन्हास निवासी गांव अल्स डाकघर किहार तहसील सलूणी जिला चंबा को गिरफ्तार किया है।

यह है मामला

– बता दें कि 11 जून की रात सलूणी के किहार केंद्रीय में आईबी के Junior Intelligence Officer अधिकारी अरुण कुमार निवासी जोगिंद्रनगर जिला मंडी की हत्या हुई थी।
-पुलिस ने 12 जून को इस मामले में प्रारंभिक जांच में पाया कि एक ढाबे पर आईबी अधिकारी और ढाबा संचालक राज कुमार शराब पी रहे थे। अरुण और राज कुमार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसी बीच राज कुमार ने अपना आपा खो दिया और रॉड से अरुण कुमार पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
– जांच से नाखुश परिजनों ने चंबा पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए और दावा किया कि इस हत्‍यकांड में और भी कई लो शामिल हैं।
– कड़ी पूछताछ के बाद मुख्‍यारोपी से पुलि 3 आरोपियों के नाम उगलवाने में कामयाब हुई, जिसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया।

 

ढाबा संचालक राजकुमार के बयान पर पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्‍हें, अदालत में पेश करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।
अभिषेक यादव, एसपी चंबा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *