Local NewsSolan

कार में लालबत्‍ती लगाकर वसूली करने वाले तीन नकली सीबीआई अफसर दबोचे

हाइलाइट्स

  • संलिप्त गाड़ी को भी फ्लैशर लाइट सहित कब्जे में लिया
  • पुलिस कर रही मामले की जांच, हिमाचल में आ चुके हैं कई मामले

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


दाड़लाघाट(सोलन), केशव वासिष्‍ठ। सोलन के दाड़लघाट के बागा क्षेत्र में पुलिस ने तीन नकली सीबीआई अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। लाल बत्‍ती लगाकर घूमने वाले इन शातिरों पर हन चालकों से धौंस जताकर अवैध वसूली के आरोप लगे हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही है। इससे पहले भी हिमाचल में ऐसे मामले आ चुके हैं। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि रोहित कुमार निवासी अर्की जिला सोलन ने पुलिस थाना बागा में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 14 जुलाई को जब वह अपनी कार में तेल डालने के लिए खारसी जा रहा था तो शालूघाट में मन्दिर गेट के पास एक कार (एचपी 24सी-4309) खड़ी थी, जिस पर लालबत्ती लगी हुई थी। कार के साथ 2 व्यक्ति खड़े थे जोकि आने-जाने वाली गाड़ियों को चैक कर रहे थे तथा अपने आप को सीबीआई अधिकारी बता रहे थे। वह इन दोनों के नाम नहीं जानता है। इस पर पुलिस थाना बागा में मामला दर्ज कर 3 आरोपियों मनोज कुमार पुत्र विजय राम निवासी गांव दरोबड़ सदर बिलासपुर, आरोपी विनोद कुमार पुत्र प्रकाश चन्द निवासी गांव दरोबड़ सदर बिलासपुर व नरेश कुमार उर्फ भूरा पुत्र कांशी राम निवासी गांव दरोबड़ सदर बिलासपुर को गिरफ्तार किया गया। इस घटना में संलिप्त गाड़ी को भी फ्लैशर लाइट सहित कब्जे में लिया गया।

रुतबा बनाने के लिए बने थे नकली अधिकारी


आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 14 जुलाई को वे तीनों शालूघाट मन्दिर में माथा टेकने के लिए आए थे जहां पर इन तीनों ने सीबीआई अधिकारी बनकर गाड़ियों को चैकिंग करने व अपना रुतबा बनाने के लिए प्लान बनाया। नरेश कुमार उर्फ भूरा लाल गाड़ी में बतौर डीएसपी सीबीआई बनकर बैठ गया तथा मनोज कुमार व विनोद कुमार आने-जाने वाली गाड़ियों को चैक करने के लिए रोकने लगे। इसी समय वहां पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। भीड़ को देखकर वे तीनों वहां से भाग गए। गाड़ी पर लगी फ्लैशर लाइट उन्होंने 12 जुलाई को ऑनलाइन मंगवाई थी। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि अभी तक की जांच से इनके द्वारा पैसों की उगाही की कोई बात सामने नहीं आई है। फिर भी इस मामले की जांच प्राथमिकता के आधार पर जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *