CRIMELocal NewsSolan

रईस समझकर आटो-चालक के बेटे को किडनैप कर मांगी फ‍िरौती, महिला समेत 5 गिरफ्तार

 

Post Himachal, Solan


रईस समझकर आटो-चालक के बेटे को किडनैप कर फ‍िल्‍मी अंदाज में फिरौती मांगने वाले पांच शातिरों को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपियों में एक महिला और इस पूरे घटनाक्रम का मास्‍टरमाइंड एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। किडनैप किया युवक जयपुर का है। सोलन पुलिस की मदद से जयपुर प‍ुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा है और युवक को ढूंढ लिया है। आरोप है कि महिला समेत 5 गिरफतार आरोपियों ने 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। बताया जा रहा है कि मुख्‍य आरोपी करीब 6 वर्षों से सोलन में रह रहा था। उसने कारोबार में हुए घाटे को पूरा करने के लिए किडनैप का प्लान बनाया था।

यह है मामला

  • आरोपियों ने युवक के अच्छे कपड़े देखकर उसे किसी रईस का बेटा समझकर किडनैप किया था। युवक ऑटो रिक्शा ड्राइवर का बेटा है।

  • अलग-अलग शहरों से कॉल कर फिरौती मांगी गई। अपहरण के 2 दिन बाद 20 अगस्त को अनुज के मोबाइल से उसके पिता के पास कॉल आई।

  • कॉल करने वाले ने कहा कि तेरा बेटा हमारे पास है। 20 लाख रुपए की व्यवस्था कर, बेटा जिंदा मिल जाएगा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

  • पुलिस ने कॉल ट्रेस की तो वह मथुरा (उत्तर प्रदेश) का निकला। दूसरे दिन फिर से कॉल आई। यह कॉल देहरादून (उत्तराखंड) से आई थी। तीसरी कॉल 22 अगस्त को पंचकूला (हरियाणा) से आई थी। इसमें कहा गया कि पैसा लेकर चंडीगढ़ आना है।

इस तरह धरा आरोपी


  • 22 अगस्त को ही अनुज की मां और पुलिस की टीम पैसा लेकर रवाना हो गए। फिर कॉल आई कि आप लोग वेट करो, जल्द बता दिया जाएगा कि कहां आना है। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें कालका रेलवे स्टेशन से शिमला आने के लिए कहा। इसके लिए शिमला एक्सप्रैस ट्रेन की लास्ट बोगी में बैठने के लिए कहा। धर्मपुर रेलवे स्टेशन के पास पैसों से भरा बैग फैंकने को कहा था।
  • 25 अगस्त को सुबह 3:45 बजे ट्रेन में युवक की मां और पुलिस बैठ गई। इसके बाद बदमाशों ने धर्मपुर रेलवे स्टेशन के आसपास पैसों से भरा बैग फैंकने के लिए कहा। धर्मपुर रेलवे स्टेशन पर पहले से मौजूद पुलिस को वॉकी-टॉकी लेकर घूम रहे युवक पर शक हुआ। एसआई हरिओम सिंह ने उसका पीछा करना शुरू किया। युवक को पुलिस की मौजूदगी का शक हुआ तो वह भागने लगा। हरिओम और अन्य पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने युवक का किडनैप करना कबूल कर लिया। उसने अपने अन्य साथियों की लोकेशन के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस की टीम सोलन के वार्ड नंबर 1 में उस मकान में पहुंची जहां युवक को बंधक बना रखा था। पुलिस ने सुबह युवक को छुड़ा लिया। साथ ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133