Local NewsSolan

सोलन में पानी के लिए मचा हाहाकार

 

  • उदय विहार के लोग पहुंचे जलशक्ति विभाग के कार्यालय

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


सोलन। गर्मियों की शुरूआत में ही सोलन शहर प्‍यासा है। शहर एवं आसपास के इलाकों में पानी की भारी किल्‍लत के चलते हाहाकार मचा हुआ है। कई घरों में तो नौ नौ दिन बाद भी पानी की सप्‍लाई नहीं आ रही है। ऐसे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

https://www.facebook.com/posthimachal/videos/1907294969707553

सोलन के वार्ड नंबर एक उदय विहार कॉलोनी में पानी की समस्या ने अब विकराल रूप धारण किया हुआ है। इसी समस्‍या को लेकर सोलन के वार्ड नंबर एक उदय बिहार के प्रभावित लोग जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता  से मिले व उनसे नियमित रूप से पानी देने की मांग की। लोगों ने कहा कि पिछले कई सालों से पानी की समस्या से दो चार होना पड़ता है। जिसकी शिकायत वह अधिकारियों से कर चुके है। लोगों का कहना है कि उन्हें नौ -नौ दिन बाद पानी की स्पलाई मिल रही है।हलाकि बाकि इलाको में इस तरह की कोई परेशानी नहीं है। जानभूझकर उनके साथ भेदभाव किया जा  है।  जिस से उनके सभी कार्य बाधित हो रहे है।
वहीं, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार सोनी ने बताया कि प्रयास होंगे कि पानी की समुचित सप्लाई सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *