HealthLocal NewsMandi

जोगेंद्रनगर अस्पताल में आंख, हृदय रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं, चर्म रोग के उपचार से भी महरूम हो गए मरीज

हाइलाइट्स

  • सवा लाख आबादी के स्वास्थ्य पर निर्भर सौ बिस्तरों वाले अस्पताल में तीन रिक्त चल रहे विशेषज्ञ

  • चिकित्सकों के चलते हर रोज मरीजों की टांडा व नेरचौक लग रही है दौड़

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर(मंडी)। मंडी जिला के जोगेंद्रनगर नागरिक अस्पताल में आंख, हृदय रोग के बाद अब चर्म रोग का उपचार भी बंद हो गया है। उपरोक्त तीनों गंभीर बिमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के रिक्त चल रहे पदां के चलते मरीजों को हर रोज जिला कांगड़ा के टांडा और मंडी के नेरचोक में उपचार के लिए दौड़ लगानी पड़ रही है। गर्मी के मौसम में चर्म रोग के मरीजों को उपचार नहीं मिल पा रहा है। आंख की बिमारी से ग्रस्त मरीज भी निजी अस्पतालों में उपचार करवाने के लिए मजबूर हैं। इन दिनों स्वीकृत कुल 19 चिकित्सकों के पदों में से पांच चिकित्सकों की कमी अस्पताल में मरीजों के लिए मुसीबत बनी हुई है। अस्पताल में मरीजों की ओपीडी की बात करें तो रोजाना तीन सौ से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। अल्ट्रासाउंड, ब्लड बैंक की सेवाएं पहले से ही ठप हैं और अब एक साथ तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों का अभाव भी मरीजों का मर्ज बढ़ा रहा है। बता दें कि स्थानीय अस्पताल में करीब एक साल से चर्म रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हो पाई है जबकि आंख और मेडिशियन विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद बीते कई सालों से खाली पड़े हुए हैं। शनिवार को जोगेंद्रनगर अस्पताल में चर्म रोग की बिमारी से ग्रस्त मरीज जब उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचे तो विशेषज्ञ चिकित्सक की गैर मौजूदगी के चलते मायूष होकर लौट गए। रोटरी क्लब जोगेंद्रनगर के अध्यक्ष एनआर बरवाल, वरिष्ठ रोटेरियन अजय ठाकुर ने स्वास्थ्य सचिव से अस्पताल में रिक्त चल रहे विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से करने की मांग की है ताकि जोगेंद्रनगरवासियों को सौ बिस्तरों वाले अस्पताल में ही स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

 

जोगेंद्रनगर अस्पताल में जिन विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद खाली हो गए हैं उनकी पुनः नियुक्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। अस्पताल में तैनात अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक सुविधाओं व संसाधनों के तहत मरीजों को बेहतर उपचार दिला रहे हैं।

डॉ रोशन लाल कोंडल, एसएमओ जोगेंद्रनगर

 

उपमंडल के अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों का अभाव प्रदेश कांग्रेस सरकार की लचर कार्यप्रणाली का प्रतीक है। राजनीतिक द्वेष के चलते विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नहीं भरा जा रहा है। अब जनादोंलन चलाकर अस्पताल की समस्याओं के समाधान को लेकर अपनी आवाज बुलंद की जाएगी।

प्रकाश राणा, भाजपा विधायक जोगेंद्रनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *