कुुनिहार की सड़कें होंगी चकाचक, आरामदेह होगा सफर
हाइलाइट्स
-
सुबाथू गम्बर पुल से कुनिहार की ओर टारिंग लगभग पूरी
-
जाडली से कुनिहार तक टारिंग कार्य चला हुआ
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
कुनिहार(सोलन), अक्षरेश शर्मा। कुनिहार की सड़कें चकाचक होंगी। लोक निर्माण विभाग ने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का काम जोर शोर से शुरू कर दिया है। करोड़ों की राशी खर्च कर मरम्मत कार्य होगा और लोग आरामदेह सड़कों पर सफर का मजा ले सकेंगे।
बता दें कि पिछले वर्ष प्रदेश में हुई प्रलयंकारी बारिश से विकास खण्ड कुनिहार के सड़क मार्ग भी अछूते नही रहे थे। लोक निर्माण विभाग उप मण्डल कुनिहार के तहत अर्की कुणी पुल से चाहे सुबाथू सोलन मार्ग हो या फिर नालागढ़ व डुमेहर मार्ग हो हर सड़क मार्ग को कुदरत की मार झेलनी पड़ी थी।प्रलयंकारी बारिश के कारण सड़के जगह जगह मलबे से भर गई व सरकार का काफी समय सड़को से मलबा उठाने में ही चला गया। वाहन चालकों को भी इन टूटी हुई सड़को पर वाहन चलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। अब विभाग गड्ढो में तब्दील हो चुकी सड़को को सुधारने का कार्य आरम्भ कर चुका है।
लोक निर्माण विभाग उप मण्डल कुनिहार के हद में पड़ने वाली सड़कों पर टारिंग का कार्य जोर शोर से आरम्भ हो चुका है। विभाग के कनिष्ठ अभियंता पुनीत शर्मा से इस बारे जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुबाथू गम्बर पुल से कुनिहार की ओर टारिंग हो चुकी है व अब उप मंडल कुनिहार की हद जाडली से कुनिहार तक टारिंग कार्य चला हुआ है व अर्की मार्ग पर कुणी पुल से पेट्रोल पंप तक जहां सड़क ज्यादा खराब हो चुकी थी उसकी टारिंग पहले होगी।कुनिहार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सड़क मार्ग करीब एक करोड़ रु की राशि से दरुस्त होगें।