तेरे रशके कमर पर झूमें जोगेंदरनगरवासी
हाइलाइट्स
-
देवता मेला गलू पहली सांस्कृतिक संध्या
-
रमेश ठाकुर, मंडी की दीपिका ने मचाया धमाल
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा । देवता गलू मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल के सुप्रसिद्ध स्टार कलाकार व लोक गायक रमेश ठाकुर ने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों का भरपूर मंनोरंजन किया। रमेश ठाकुर ने मंच पर आते ही महादेवा ओ महादेवा, दिल का दरिया, कला लाड़िए, अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना, झुमके आली रे कलिया, रोहडू जाणा मेरी अमिए, बोतल रह गई ठेके के अलावा कुलवी, पहाड़ी नाटियांे के साथ-साथ कांगड़ी पहाड़ी नॉन स्टॉप गाने गाकर दर्शकों का भरपूर मंनोरजन किया। इससे पहले मंडी की दीपिका ने माही वे, जुगनी, तेरे रस्के कंवर आदि गीत गाकर दर्शकों को खूब झूमाया।
शनिवार को पहली सांस्कृतिक संध्या में मुलथान पंचायत के पूर्व उप प्रधान संजय कुमार ने बतौर मुख्यातिथी शिरकत की। सांस्कृतिक संध्या का आगाज दीप प्रज्वलित से हुआ। मेला समिति के अध्यक्ष कला देवी व उपाध्यक्ष सन्नी विष्ठ ने सांस्कृतिक संध्या के मुख्यातिथी व अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। देर रात दस बजे तक चली सांस्कृतिक संध्या के पहले दिन स्टार कलाकार रमेश ठाकुर ने दमदार प्रस्तुतियां देेकर पंडाल में मौजूद दर्शकों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं स्थानीय कलाकारों ने भी दमदार प्रस्तुतियां पेश कर सांस्कृतिक संध्या में चार चांद लगाए।
रविवार को जोनी ठाकुर, ढाबे राम कुलवी मचाएगें
जोगेंद्रनगर-गलू मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल की पहाड़ी लोक गायिका जोनी ठाकुर के साथ कुल्लू के ढाबे राम कुलवी भी गायक कलाकार धमाल मचाएगें। 22 अप्रैल को कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। मेले के आयोजक व गलू पंचायत की प्रधान कला देवी, उपप्रधान सन्नी बिष्ठ ने बताया कि दो सांस्कृतिक संध्याओं में प्रदेश भर के गायक कलाकारों को आमंत्रित किया गया है।