बकाया राशी का जल्द हो भुगतान, डीए जारी करने पर सरकार आभार
हाइलाइट्स
-
राज्य पेंशन कर्मचारी महासंघ कुनिहार इकाई की बैठक कुनिहार में संपन्न
-
महंगाई भत्ते की किस्तों की अदायगी एक मुश्त करने के आदेश जारी करे सरकार
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
कुनिहार(सोलन), अक्षरेश शर्मा। राज्य पेंशन कर्मचारी महासंघ कुनिहार इकाई की बैठक कुनिहार में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता प्रधान आरपी जोशी ने की। जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा जारी पेंशनरों के1-7-2022 से 31-12-2022 तक की महंगाई की किस्त का भुगतान 35% ,20%18% और 15% के हिसाब से जारी पर सरकार का आभार जताया गया। वहीं मांग उठाई कि बकाया राशी का भी शीघ्र अति शीघ्र भुगतान करने के आदेश पारित करने की अधिसूचना जारी करे। 2023 की दो महंगाई भत्ते की 8% की किस्तों को भी सरकार बिना किसी देरी के जारी करने के आदेश पारित कर और महंगाई भत्ते की किस्तों की अदायगी एक मुश्त करने के आदेश पारित करने का मुद्दा भी गूंजा। बैठक में कुनिहार ईकाइ में वरिष्ठ उप-प्रधान विधा देवी ,उप-प्रधान गोपाल शर्मा,उप-प्रधान भवानी शंकर,महासचिव श्यामा नंद शाडिल, वित्तीय कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार कौशल , सचिव जगदीश चंद चंदेल ,सह -मुख्य महामंत्री ओम प्रकाश गर्ग, मुख्य सलाहकार राम स्वरूप तनवर सलाहकार सुनील शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य तारा चौधरी भगवान सिंह वर्मा, सुशील शर्मा ,भवानी सिंह, सोहन लाल शर्मा ,हरी दास वर्मा, तेज राम वर्मा, हरनाम सिंह,अशोक कुमार,सोहन लाल शर्मा, हरदेव सिंह, जिया लाल ,भुपेंद्र कुमार, सत पाल,और कंवरसिंह उपस्थित रहे । पथ परिवहन निगम और विधुत परिषद के सेवा निवृत्त कर्मचारियों को और पेंशनरो को भी वर्ष 2022 के महंगाई भत्ते का भुगतान करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आदेश देने की मांग उठी। कर्मचारियों का मेडिकल के लाखों रूपये के बिल पिछले दो वर्षों से देय है जिसकी भुगतान के लिए बजट का प्रावधान करें, ताकि समय पर कर्मचारियों के मेडिकल बिलों के पैसे मिल सके। बैठक में भारतीय राज्य पेंशन कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री इंद्र पाल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।शर्मा ने समस्त कर्मचारियों को सरकार की नीतियों और कर्मचारियों के हक़ के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया और शीघ्र ही मण्डी में कर्मचारियों की विशाल रैली की जाएगी, ताकी सरकार की नींद खुल सकें।