पारा चढ़ते ही दहकने लगे सोलन के जंगल
हाइलाइट्स
-
करोड़ों की वन संपदा को पहुंच रहा नुकसान
-
कसौली व आसपास के जंगलो में लगी आग
-
शमलेच व देवठी के जंगल भी काफी संवेदनशील
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सोलन। गर्मियों में आग की घटनाओं के लिए संवेदनशील जिला सोलन के जंगल दहकने लगे हैं। पारा बढ़ते ही सोलन, कसौली व आसपास के जंग धूं-धूं कर जल रहे हैं। इससे करोड़ों की वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है। सोलन मुख्यालय के आसपास एवं कसौली के जंगलों में गर्मी के शुरुआती मौसम में ही आग लगी हुई है ,आग जंगल में बहुत तेजी से फैल रही है। जिसे बुझाने का प्रयास वन विभाग,दमकल केंद्र व स्थानीय लोगों द्वारा पुरजोर किया जा रहा है। लेकिन, तेज हवा होने के चलते आग जंगलों में बहुत तेजी से फैल रही है और पूरे जंगल को अपने आगोश में ले रही है। सोलन के नेचर ट्रीट वी, शमलेच व देवठी के जंगलों में सबसे अधिक नुकसान हो रहा है।