Local NewsMandiPOLITICS

व्यापार मंडल जोगेंद्रनगर के चुनावों की बिगुल बजा, एक जुलाई मतदान

 

  • 16 सदस्यीय चुनाव समिति गठित, 600 कारोबारी वोट से चुनेगें नया अध्यक्ष

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


जोगेंद्रनगर(मंंडी)। जोगेंद्रनगर में व्यापार मंडल के चुनावों का बिगुल भी बज गया है। अध्यक्ष पद के लिए नए सिरे से चुनाव होगें जिसमें करीब 600 कारोबारी वोट के माध्यम से व्यापार मंडल नए अध्यक्ष का चयन करेगें। 16 सदस्यीय चुनाव समिति का गठन भी कर दिया गया है। इसमें शहर के वरिष्ठ कारोबारी ओम मरवाह को संयोजक जबकि कृष्ण शर्मा को सह संयोजक चुना गया है। मंगलवार को व्यापार मंडल जोगेंद्रनगर के नए अध्यक्ष के चुनाव की समिति के संयोजक ओम मरवाह, सह संयोजक कृष्ण शर्मा ने व्यापार मंडल के चुनावों की घोषणा करते हुए कहा कि बीस जून तक जोगेंद्रनगर शहरी क्षेत्र में कारोबारियों का नए सिरे से पंजीकरण होगा। 21 जून से 24 जून तक अध्यक्ष पद के दावेदारों के नामांकन सुबह 11 बजे से चार बजे तक लिए जाएगें। 25 जून को दोपहर दो बजे तक नामांकन पत्र वापिस लेने का समय निर्धारित किया गया है और पहली जुलाई को जोगेंद्रनगर शहर के सामुदायिक भवन में व्यापार मंडल के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा और इसी दिन मतों की गिनती कर अध्यक्ष के चुनाव के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएगें। बताया कि अध्यक्ष पद के चुनाव का नामांकन भरने के दौरान एक हजार रूपये की धरोहर राशी दावेदारों को जमा करवानी होगी। मंगलवार को ही व्यापार मंडल के पंजीकृत कारोबारियों के अधिकारिक रूप में इस आशय की जानकारी देते हुए चुनाव समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मौजूदा अध्यक्ष का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद चुनावों का ऐलान किया गया है। जिसमें व्यापार मंडल में पंजीकृत कारोबारी ही अपना मत देकर नए अध्यक्ष का चयन करेगें। व्यापार मंडल जोगेंद्रनगर के पूर्व चुनावों की बात करें तो दिसंबर 2020 में हुए थे इस दौरान निवर्तमान व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय धरवाल ने करीब 350 वोट हासिल कर अध्यक्ष की ताजपोशी हासिल की थी। करीब 40 साल पुराने व्यापार मंडल का नेतृत्व दिवंगत रमेश सूद भी कर चुके हैं। कपड़ा कारोबारी आेंकार शर्मा को भी व्यापार मंडल के अध्यक्ष की जिम्मेवारी सर्वसम्मति से पूर्व में सौंपी जा चुकी है। साल 2020 से व्यापार मंडल के अध्यक्ष का चुनाव वोट के माध्यम से शुरू हुआ है इसलिए अब साल 2024 में भी नए अध्यक्ष का चयन भी वोट के माध्यम से होगा। इसकी तमाम औपचारिकताएं चुनाव कार्यकारिणी के द्वारा पूरी कर ली गई है। स्थानीय पुलिस, प्रशासन को भी व्यापार मंडल के अध्यक्ष के चुनाव की जानकारी मंगलवार को दी गई है।

कारोबारियों के हितों की रक्षा के लिए यथासंभव किए प्रयास-अजय धरवाल


मंगलवार को व्यापार मंडल के नए अध्यक्ष के चुनावों का ऐलान होने के बाद निवर्तमान अध्यक्ष अजय धरवाल ने बताया कि उनके तीन साल के कार्यकाल में व्यापारियों के हितों में अनेकों यथासंभव प्रयास कर उन्हें लाभान्वित करने के प्रयास किए गए। जरूरतमंद कारोबारियों को आर्थिक सहायता भी व्यापार मंडल के माध्यम से प्रदान की गई जबकि कारोबारियों को अनावश्यक प्रताड़ित करने वाले सबंधित विभाग के खिलाफ भी वह पूरी मजबूती के साथ खड़े रहे। क्योंकि बकौल अध्यक्ष उनका तीन साल का कार्यकाल पूरा हो गया है इसलिए उन्होंने स्वयं नए अध्यक्ष की ताजपोशी के लिए पुरानी करीब 70 सदस्यीय कार्यकारिणी को भंग कर चुनावों का ऐलान हुआ है। इस मौके पर कारोबारी सचिन मरवाह, राजकुमार, सतवीर, विजय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *