सोशल मीडिया पर गुहार आई काम, दिल्ली रूट के चालक परिचालकों की एसी रेस्ट रूम में पूरी होगी नींद
हाइलाइट्स
-
124 चालक-परिचालकों की क्षमता वाला रेस्ट रूम बनाने की की तैयारी शुरू की
-
निर्माण कार्य के लिए एस्टिमेट तैयार कर टेंडर आमंत्रित कर दिए
-
एसी रेस्ट रूम में बिस्तर, गद्दे, चादरें, शौचालय और नहाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। दिल्ली में 45 डिग्री तापमान में झुलस रहे परिचालक का वीडियो बनाकर एचआरटीसी के अधिकारियों से उचित व्यवस्था करने की गुहार काम आई है। दिल्ली रूट पर आवाजाही करने वाले एचआरटीसी के चालक-परिचालकों को जल्द ही दिल्ली में एसी रेस्ट रूम की सुविधा मिलेगी। उनकी सुविधा के लिए एचआरटीसी ने 124 चालक-परिचालकों की क्षमता वाला रेस्ट रूम तैयार करने की तैयारी शुरू कर दी है।
निर्माण कार्य के लिए एस्टिमेट तैयार कर टेंडर आमंत्रित कर दिए गए हैं। एसी रेस्ट रूम में बिस्तर, गद्दे, चादरें, शौचालय और नहाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। निगम प्रबंधन ने 15 सितंबर तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि दिल्ली रूट पर चलने वाली बसों के स्टाफ की सुविधा के लिए एसी सुविधा से लैस रेस्ट रूम तैयार करवाया जाएगा। औपचारिकताएं शुरू कर दी गई हैं। तीन महीने के भीतर सुविधा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।
पोस्ट हिमाचल के जरिए उठाया था परिचालक ने मुद्दा