Local News

मजठाई में आवारा कुत्तों का आंतक तीन को काटा, एक अस्पताल में भर्ती

हाइलाइट्स

  • कूड़ा संयत्र भरयाल के ईद गिर्द गंदगी होने के कारण आवारों कुत्तों का लगा रहता है झुंड

  • डी.सी शिमला को पंचायत के लोग भेजेंगे शिकायत

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। राजधानी शिमला के उपनगर टुटू के साथ लगी मजठाई पंचायत में आवारा कुत्तों का आंतक बढ़ता जा रहा है। बीत दिन वीरवार को पंचायत के मजठाई गांव में जब एक स्थानीय व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते का घुमाने ले जा रहा था तो आवारा कुत्तों ने व्यक्ति व कुत्ते पर हमला कर दिया। ऐसे में व्यक्ति बचाव करते हुए पास खड़ी गाड़ी से टकरा गया और पूरी तरह जख्मी हो गया। ऐस में जब व्यक्ति को आई.जी.एम.सी अस्पताल ले जाया गया तो व्यक्ति को चार पसलियों का फै क्चर बताया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले भी करीब दो दिन पहले आवारा गांव के एक अन्य युवक तथा एक युवती को भी काटा जिन्हें एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं। इस मामले को लेकर पंचायत प्रधान उत्तम कश्यप, उप प्रधान केश्पा राम और पंचायत की वार्ड सदस्या कमला और अनीता ठाकुर ने शुक्रवार को स्थानीय लोगों से चर्चा की। चर्चा के दौरान सामने आया कि पंचायत की सीमा पर स्थापित नगर निगम शिमला के कचरा संयंत्र से आए दिन दर्जनों आवारा कुत्ते पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में घूमते रहते हैं जिनसे मनुष्यों और पशुओं में आतंक का भय बना रहता है । पंचायत प्रधान उत्तम कश्यप ने बताया कि नगर निगम शिमला के कचरा संयंत्र के इर्द गिर्द पड़े गंदगी के ढेरों पर दर्जनों आवारा कुत्ते एकत्रित रहते हैं। ये आवारा कुत्ते पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में अक्सर घूमते हुए पाए जाते हैं, जिससे गांव के लोगों में इनके द्वारा काटे जाने का भय बना रहता है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में पंचायत की ओर से एक शिकायत पत्र जिलाधीश शिमला तथा नगर निगम आयुक्त को सौंपा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *