हिमाचल घूमने आई तेलगांना की युवती से धोखाधड़ी
- हैदराबाद के युवक पर एक लाख से अधिक की राशी ऐंठने का आरोप
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी),राजेश शर्मा । हिमाचल की शांत वादियों का दीदार करने तेलंगाना से पहुंची एक युवती से मंडी जिला के जोगेंद्रनगर के ऐहजू स्थित एक गैस्ट हाउस में धोखाधड़ी की बड़ी वारदात का मामला पुलिस थाना जोगेंद्रनगर में दर्ज हुआ है। हैदराबाद के एक युवक पर एक लाख से अधिक राशी ऐंठने के संगीन आरोप लगे हैं। शांत देवभूमि हिमाचल में पहली बार भ्रमण के लिए पहुंची इस युवती के साथ हुए इस फ्रॉड पर पुलिस की टीमें भी हरकत में आई है। लिखित शिकायत पुलिस थाने में दर्ज होने के बाद मोबाईल लोकेशन के आधार पर मामले से नामजद व्यक्ति की गहन तलाश भी शुरू हुई है। पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को भी इस मामले की सूचना लगने के बाद हिमाचल प्रदेश समेत बाहरी राज्य के पुलिस थाना प्रभारियों को भी अवगत करवाया गया है। शिकायतकर्ता युवती के द्वारा सौंपे गए शातिर व्यक्ति के फोटो और मोबाईल लोकेशन के आधार पर भी पुलिस की तफदीश शुरू हुई है। बुधवार को पुलिस थाना जोगेंद्रनगर में तेलंगाना से संबंध रखने वाली 22 साल की युवती शिल्पा ने पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया कि वह मंडी के जोगेंद्रनगर के ऐहजू स्थित एक गैस्ट हाउस में बीते एक माह से रह रही थी। तभी गैस्ट हाउस में हैदराबाद से संबंध रखने वाले एक अन्य युवक ने भी किराए का कमरा लेकर पहले उससे जान पहचान बनाना शुरू किया और अपनी बातों में उलझाकर उसके मोबाईल फोन से एक लाख तीन हजार आठ सौ रूपये की धनराशी भी धोखे से ऐंठ ली और फिर गैस्ट हाउस से फरार हो गया। पुलिस थाना जोगेंद्रनगर में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है और आरोपित का फोटो, मोबाईल नंबर भी सौंप दिए गए हैं। लेकिन बीते कई घटें बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। हिमाचल की इस शांत भूमि में अपने साथ हुए इस फ्रॉड से सहमी शिल्पा ने बताया कि वह पहली बार उत्तर भारत के इस राज्य में हरी भरी वादियों को निहारने के लिए पहुंची थी और शातिर ने एक लाख से अधिक की धनराशी एेंठ कर उसे अब घर वापिस जाने के लिए भी दिक्कतें पैदा कर दी है। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि युवती की शिकायत पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई अमल में लाकर साईबर विभाग से भी सहयोग मांगा है। बताया कि वह जल्द ही इस मामले को सुलझा लेगें।
तेलंगाना से संबंध रखने वाली एक युवति के साथ हैदराबाद के एक युवक ने धोखे से एक लाख से अधिक की धनराशी ऐंठ लेने का मामला पुलिस थाना जोगेंद्रनगर में पहुंचा है। पुलिस इस मामले की वास्तविकता को जांच रही है। साईबर विभाग से भी पुलिस ने सहयोग मांगा है ताकि मामले का जल्द पर्दाफाश हो सके। बहरहाल पुलिस थाना जोगेंद्रनगर के प्रभारी को इस मामले में पूरी संवेदनशीलता के साथ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
दिनेश कुमार, डीएसपी पधर
“Disclaimer: While we strive for accuracy, all content is provided for informational purposes only. We make no guarantees regarding reliability. Use discretion and verify information independently.”