DevolopmentLocal NewsMandi

जोगेंद्रनगर सरकाघाट सड़क पर टारिंग शुरू, सैंकड़ों राहगीरों और वाहन चालकों को राहत

 

  • बस अड्डे से पठानकोट चौक और रेलवे फाटक तक एक साल पहले उखाड़ी टारिंग को दुरस्त न करने पर स्थानीय लोगों के आक्रोश के बाद हरकत में आया विभाग

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा।सरकाघाट जोगेंद्रनगर सड़क पर जोगेंद्रनगर बस अड्डे से रेलवे स्टेशन और पठानकोट चौक तक उखड़ी टारिंग को दुरस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग का कार्य शुरू हो गया है। इससे इस सड़क से होकर गुजरने वाले सैंकड़ों राहगीरों व वाहनचालकों को बड़ी राहत मिली है। करीब एक साल पहले भूमिगत केबल बिछाने के लिए उखाड़ी गई टारिंग को दुरस्त करने में लोक निर्माण विभाग की उदासीनता से स्थानीय कारोबारियों में आक्रोश बढ़ने के बाद जब इस समस्या को संबधित विभाग के उच्चाधिकारियों और सरकार तक प्रभावित लोगों ने प्राथमिकता से उठाया तो लोक निर्माण विभाग ने मरम्मत को शुरू कर राहत प्रदान करना शुरू कर दिया है। विभाग की इस उदासीनता की शिकायत सरकार को भी की गई थी। वहीं विभाग की माने तो टारिंग को लेकर मैटेरियल की उपलब्धता न होने के चलते भी टारिंग का कार्य अधर में लटका हुआ था। गौरतलब है कि सरकाघाट स्टेट हाईवे पर सड़क की हालत ठीक न होने से वाहनों की आवाजाही के दौरान हर रोज उड़ रही धूल से कारोबारियों का व्यापार भी चौपट हो रहा था। गड्ढों में तबदील सड़क से राहगीर सबसे अधिक परेशान थे। बावजूद उसके भी लोक निर्माण विभाग स्टेट हाईवे की सड़क को दुरस्त करने में लापरवाह बना हुआ है। शुक्रवार को इस सड़क से होकर गुजरने वाले लोगों में शामिल विनोद कुमार, मुनीष, सुरेंद्र कुमार, विरेंद्र, कारोबारी विमल, सुनील कुमार, संजय कुमार ने बताया कि करीब एक साल पहले भूमिगत केबल को बिछाने के लिए पठानकोट चौक से रेलवे क्रॉसिंग फाटक तक स्टेट हाईवे की सड़क को उखाड़ा गया था जिसे दुरस्त करने को लेकर लोक निर्माण विभाग ने अभी तक दिलचस्पी नहीं दिखाई है और जब मामला तूल पकड़ने लगा तो लोक निर्माण विभाग ने अब टारिंग का कार्य शुरू किया है। बताया कि गड्ढों में तबदील हुई सड़क से कई बार राहगीर भी हादसों का शिकार हो रहे थे। वाहनों की आवाजाही के दौरान धूल से स्थानीय कारोबारियों की दिक्कतें लगातार बढ़ रही थी। वहीं बारिश के दौरान कीचड़ से भी परेशानी हर वर्ग के लोगों को करीब एक साल परेशानी झेलनी पड़ी।

जोगेंद्रनगर बस अड्डे से रेलवे फाटक तक लोक निर्माण विभाग की सड़क की उखड़ी टारिंग को शुरू कर दिया गया है। उपमंडल की अन्य खस्ताहाल सड़कों को भी पैचवर्क के साथ सुधारा जा रहा है। सड़क हादसों का कारण सड़कें न बने इसके लिए विभाग के अधिकारियों को इस विषय में गंभीरता से कार्य करने के आदेश जारी किए जा रहे हैं।
जेपी नायक, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, डिविजन जोगेंद्रनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *