पढ़ाई के साथ- साथ खेल कूद में भी नाम कमा रहे एसवीएन वडोर के स्टूडेंटस
Kunihar:द एसवीएन स्कूल वडोर घाटी कुनिहार में पैरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।जिसमें अध्यापक अभिभावक संघ की बैठक का आयोजन भी किया गया। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय अध्यक्ष टी सी गर्ग ने की।मंच का संचालन करते हुए अपराजिता ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का अभिभावक-अध्यापक संघ की बैठक में पधारने के लिए स्वागत किया।
विद्यालय अध्यक्ष टीसी गर्ग ने अपने संभाषण में अभिभावकों को विद्यालय की गतिविधियों, उपलब्धियों और सुविधाओं के बारे में बताया तथा आगामी सत्र में होने वाली सभी गतिविधियों से अवगत करवाया। साथ ही बताया की इस विद्यालय में बच्चे पढाई के क्षेत्र में ही नहीं अपितु खेल कूद आदि में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं, विद्यालय का नाम रोशन कर रहे है। पीटीए अध्यक्ष मदन कपूर ने विद्यालय द्वारा दी जा रही सुविधायों और गतिविधियों और उपलब्धियों के लिए विद्यालय की प्रशंसा की और अभिभावकों को बताया कि माता पिता व अध्यापकों से बच्चों का भविष्य बनता है इसलिए अभिभावकों को अपने बच्चों को निरंतर आगे बढने की प्रेंरना देनी चाहिए I
प्रधानाचार्य सागरिका बक्शी ने बैठक में आने वाले सभी अभिभावकों का अभिवादन किया। अभिभावकों को सकारात्मक सोच रखने की प्रेरणा दी और समय –समय पर साथ देने के लिए अभिभावकों का धन्यवाद किया। इस बैठक में सभी अभिभावकों ने अपने अपने विचार सांझा किये व यह बैठक बड़े ही सुचारू रूप से सम्पन्न हुई | इस बैठक में विधालय के प्रधानाचार्य सागरिका बक्शी , विद्यालय प्रबंधन समित अध्यक्ष मदन कपूर, कांति लाल,लालिमा जोशी, शिखा शर्मा , शीतल शर्मा, पुनम ठाकुर, पुनम तनवर, रेखा शर्मा, सरिता रंजना, मुकेश ,अपराजिता, कमलेश, कृष्णा, शांता, आकाश, समिता, मीनाक्षी,सीमा, नेपाल वेनर्जी, देशलता, कनिका,ज्योति,निधिका व सभी अध्यापक भी मोजूद रहे।