सुक्खू सरकार ने कर्मचारियों, पेंशनरों व बेरोजगार युवाओं को ठगने का ही काम किया: प्रेसवार्ता
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
कुनिहार/सोलन, अक्षरेश शर्मा। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष गोपाल दास वर्मा व भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी इंद्र पाल शर्मा ने कुनिहार मे आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश की सुक्खू सरकार पर जम कर निशाना साधा। वर्मा ने कहा कि सरकार अपने 18 माह के कार्यकाल मे प्रदेश के लाखों कर्मचारियों, पेंशनरों व बेरोजगार युवाओं को ठगने व गुमराह करने का ही काम किया है ।
कर्मचारियों और पेंशनरों को आज तक उनके वेतनमान की बकाया राशि और मंहगाई राहत की देय 16फीसदी किस्त और करोड़ो रुपये के मेडिकल भत्तों का भुगतान नहीं किया गया है और न प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को सुक्खू सरकार रोजगार दे पाई। प्रदेश का हर वर्ग इस सरकार से दुखी है। अब ये सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है।
भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी इन्द्र पाल शर्मा ने कहा कि अल्पमत की ये सरकार आम जनता का विश्वास खो चुकी है और सत्ता मे बने रहने के लिय हरतरह के हथकंडे अपना रही है। कॉंग्रेस के नेता और मंत्री भाजपा पर महिलाओं को दी जाने वाली 1500 रु की राशी को ले कर महिलाओ को गुमराह करने का झूठा आरोप लगा रहे हैं। भाजपा तो इस सरकार से प्रदेश की सभी 22 लाख महिलाओ को यह राशि दिये जाने की मांग लगातार कर रही हैं। सरकार ने बिना बजट के चुनाव के समय केवल मात्र 2.5लाख महिलाओं को उनके कार्यकर्ताओ के द्वारा घरों मे जा कर जिस तरह से फार्म भरवा कर उन्हें फिर से ठगने की जो प्रक्रिया शुरू की थी, उस पर सवाल उठाए थे। शर्मा ने कहा कि नालागढ़ के निर्दलीय विधायक का त्याग पत्र अभी तक मंजूर नहीं हुआ है सरकार यंहा उप चुनाव से भागना चाह रही है। भाजपा इस चुनाव को भी भारी बहुमत से जीतेगी और प्रदेश के सभी उप चुनाव तथा लोक सभा की चारो सीटो पर अपना परचम लहराएगी।इस अवसर पर ओम प्रकाश गर्ग, हारिदस, ओम राणा, गोपाल कृष्ण,भवानी शंकर उपस्थति रहे।