कर्मचारियों,पेंशनरो व अन्य वर्गों की विरोधी सुक्खू सरकार: गोपाल दास वर्मा
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
कुनिहार(सोलन)अक्षरेश शर्मा।अराजपत्रित कर्मचारी महा संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष गोपाल दास वर्मा और भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ के प्रदेश महामंत्री इन्द्र पाल शर्मा ने कुनिहार मे आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार कर्मचारी, पेंशनर व अन्य सभी वर्गों की विरोधी सरकार है। कर्मचारियों व पेंशनरों को 7वें वेतनमान की बकाया राशि की 4 किस्ते, मंहगाई राहत की 12% राशि व वर्ष 2022 जुलाई की 4%किस्त का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। वही पेंशनरों के करोड़ो रुपयों के चिकित्सा भत्ते भी बकाया है। हजारों पेंशनर्ज इसका इंतजार करते करते स्वर्ग सिधार गए ।
पेंशनरों के द्वारा अनेकों बार सरकार से इसे दिये जाने की मांग की गई, जिला स्तर पर धरने प्रदर्शन व रैलियों का आयोजन किया गया। अब विवश होकर प्रदेश पेंशनर महासंघ ने 10 जुलाई को होने वाले 3 उप चुनाव मे सरकार के खिलाफ मतदान करने का निर्णय लिया है। इसके लिए संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने तीनों निर्वाचन क्षेत्रों मे सरकार के विरूध मोर्चा खोल दिया है। नालागढ विधान सभा मे एक सप्ताह के प्रचार के बाद आज हमीरपुर व देहरा के प्रवास पर जाते प्रदेशाध्यक्ष गोपाल दास वर्मा व महामंत्री इन्द्र पाल शर्मा ने कुनिहार मे प्रैसवार्ता की।