सुधीर ने फिर साधा सीएम पर निशाना
-
सीएम बताए की 100 करोड़ अचार संहिता में जारी करने का क्या कारण था
-
सीएम जवाब दे की अवैध क्रेशर किसका है, आरोप झूठे साबित क्यों नही कर पा रहे
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। धर्मशाला से पूर्व विधायक सुधीर शर्मा ने फिर सीएम सुक्खू पर फिर सवाल दागे हैं। आरोप लगाए है की उनके जिला में चल रहा अवैध क्रेशर किसका है? सीएम बताए की मेडिकल पार्क में जो धांधली हो रही है ? वहा एसी वाला कमरा किसका है? आचार संहिता में शिमला जल प्रबंधन निगम द्वारा SUEZ कंपनी के साथ समझौता क्यों किया गया? आचार संहिता में कंपनी को एडवांस के तौर पर 100 करोड़ क्यों जारी किए गए? जब मंत्री और मेयर को SUEZ को परियोजना के आवंटन पर कुछ आपत्तियां थीं। आचार संहिता से ठीक दो दिन पहले मामले को जल्दबाजी में कैबिनेट में क्यों ले जाया गया। उन्होंने सवाल उठाए की अभिषेक जोशी कौन है? जो आपके निजी सचिव को मिला आचार संहिता के बाद जब यह 100 करोड़ जारी कर दिया गया ।