Local NewsSolan

Subathu News: लाखों की लागत के बावजूद चार पंचायत के ग्रामीणों को नही मिली स्वास्थ सुविधा

हाइलाइट्स 

  • ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष उठाई जांच की मांग

  • देलगी में दो वर्ष से आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर बीमार, भवन बना शराबियो का अड्डा

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


सुबाथू। जिला में सरकारी धन से ग्रामीणों को मिलने को वाली अधिकतर सुविधाए जमीनी स्तर पर उतरने से पहले ही हाफ चुकी है, लेकिन सरकारी तंत्र पूरी तरह से चुप्पी साधे बैठा है। सुबाथू के साथ लगती ग्राम पंचायत देलगी में पिछले दो सालों से आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर का कार्य अधूरा पड़ा है। लेकिन भवन निर्माण कार्य बाधित होने की चिंता न तो सरकार को नजर आ रही है ओर न ही जिला प्रशासन गंभीरता दिखा रहा है। अब ऐसे में ग्रामीणों के साथ आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर के नाम पर छल किया जा रहा है। पंचायत प्रधान प्रोमिला शर्मा ने बताया की पिछले एक महीने से ठेकेदार की लेवर इस भवन में बिना काम किए रह रही है। जब भवन का अचानक निरीक्षण किया गया तो स्वास्थ्य भवन शराबियो का अड्डा बनता नजर आया। उन्होंने कहा की बीते दिनों साथ लगती पंचायत में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल से अधूरे भवन कार्य की जांच की मांग उठाई गई थी। जिसपर उन्होंने विभाग से बंद पड़े कार्य का संज्ञान लेने की बात कही है। वही लोक निर्माण विभाग के एसडीओ पुनीत वर्मा ने कहा कि भवन के बंद पड़े कार्य को शुरू करने के लिए ठेकेदार को नोटिस किया गया है।

आखिर क्यों अटका अधर में काम


बताया जा रहा है कि आयुर्वेद हेल्थ सेंटर का टेंडर करीब 37 लाख का हुआ। लेकिन इस बजट में भी भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। हालांकि सवाल विभाग के एस्टीमेट तैयार करने पर भी उठाया जा रहा है। ठेकेदार ने टेंडर हुई राशि को भवन निर्माण में लगा दिया। लेकिन स्वास्थ्य केंद्र का कार्य पूरा करने के लिए अतिरिक्त राशि का प्रावधान न होने के कारण काम बंद कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *