Local NewsShimlaTrasnport

हड़ताल: 22 अप्रैल को शिमला शहर में नहीं चलेंगी प्राइवेट बसें

हाइलाइट्स

  • 10 दिन में मांगे पूरी नहीं तो अनिश्चित काल हड़ताल
  • एक मांग पूरी दो अधूरी, हड़ताल की दी चेतावनी

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। शिमला शहर में 22 अप्रैल को प्राइवेट बसें नहीं चलेगी। निजी बस ऑपरेटर व चालक परिचालक एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे। यूनियन महासचिव सुनील चौहान ने यह जानकारी दी है। बताया कि पूर्व में दो बार जिला प्रशासन को तीन मागों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। वन मिनट ट्रैफिक प्लान से शिमला सिटी की बसों को बाहर रखे जाने की मांग पूरी हुई है। दो अन्‍य मांगें पूरी नहीं हो सकी हैं। जिस वजह से 22 अप्रैल को हमारी एक दिन सांकेतिक हडताल रहेगी। उसके बाद भी अगर प्रशासन इस बारे उदासीन रवैया अपनाता है और इन मांगों के लिए कोई ठोस कार्यवाही नहीं करता है तो अगले 10 दिन बाद हमअनिश्चितकालीन हडताल पर चले जाएंगे। जिसकी सारी जिम्मेवारी जिला प्रशासन व सरकार की होगी।

 

यह मांगें पूरी नहीं हुई


  1. 40 किमी से उपर शिमला आने वाली बसों को आईएसबीटी से संचालित करना
  2. एचआरटीसी को भी आरटीओ की ओर से जारी समय सारणी पर चलाना।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *