ChambaCRIMELocal News

चंबा के डलहौजी में एसपीओ ने खुद को गोली से उड़ाया

 

हाइलाइट्स

  • अपने घर के कमरे में बारह बोर की लाइसेंसशुदा बंदूक से खुद को गोली मारी
  • बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई, आत्‍महत्‍या क्‍यों की जांच कर रही पुलिस

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में पुलिस थाना खैरी में तैनात एक एसपीओ जवान ने अपने घर में लाइसेंसशुदा 12 बोर बंंदूक से खुद को गोली  मारकरआत्‍महत्‍या कर ली है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्‍जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस ने परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए। मामले में कोई संदेह नहीं जताया गया है। पुलिस ने मरने वाले की पहचान ओम प्रकाश पुत्र गंधर्व सिंह निवासी कुट, डाकघर सुदली, तहसील डल्हौजी के रूप में की है।
एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि ओम प्रकाश इन दिनों जम्मू-कश्मीर राज्य से सटे खैरी कस्बे के सेवा पुल पर पुलिस बटालियन के साथ कार्यरत था। शनिवार देर रात ओम प्रकाश ने अपने घर के कमरे में बारह बोर की अपनी लाइसेंसशुदा बंदूक से खुद को गोली मार ली। कमरे में गोली चलने की आवाज सुनकर घर में मौजूद बेटे ने मौके पर पहुंचकर पिता को खून से लथपथ हालत में पडा पाया। इस पर घटना की सूचना खैरी पुलिस थाना को दी गई। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मृतक की लाइसेंसशुदा बंदूक को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने इस संदर्भ में बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। यह कदम ओम प्रकाश ने क्‍यों उठाया, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *