Sirmour News: गाड़ी से 3 लाख 33 हजार रुपए की नकदी बरामद
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
पांवटा साहिब(सिरमौर)। हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर मीनस के पास लगाए नाके के दौरान पुलिस ने गाड़ी से 3 लाख 33 हजार रुपए की नकदी बरामद की है। पुलिस ने नकदी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिलाई पुलिस के जवान रविवार को हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर मीनस में रूटीन के नाके पर मौजूद थे। इस दौरान एक गाड़ी सामने से आई तो पुलिस ने उसे जांच के लिए रोका। गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 3 लाख 33 हजार रुपए की नकदी बरामद हुई। गाड़ी में मौजूद व्यक्ति रणजीत सिंह पुत्र लायक राम निवासी गांव दोची, तहसील और पुलिस थाना कुपवी जिला शिमला इस नकदी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने नकदी को कब्जे में लेने के बाद सरकारी कोषागार शिलाई में जमा कर दिया। पुलिस पता लगा रही है कि यह नकदी कहां से लाई गई तथा कहां ले जाई जा रही थी। पांवटा साहिब की डीएसपी अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि की है।