Shimla: सौरभ सूद बने रोटरी क्लब शिमला के अध्यक्ष
-
जरूरतमंदों की मदद के साथ शिमला ग्रीन शिमला ग्रीन अभियान चलाने का किया एलान
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। सौरव सूद को शिमला रोटरी क्लब की कमान सौंपी गई है। शिमला में आयोजित कार्यक्रम में सौरव सूद को रोटरी क्लब का नया अध्यक्ष चुना गया है। इस मौके पर शहरी विधायक हरीश जनारथा सहित एसजीवीएन के डायरेक्टर पर्सनल अजय कुमार सूद भी मौजूद रहे। अध्यक्ष चुनने के साथ ही 89 सदस्यों की नई कार्यकारणी का गठन किया है। इस मौके पर पूर्व में रोटरी शिमला द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्ट रखी गई वही आगामी एक वर्ष का रोडमैप भी तैयार किया गया।
रोटरी क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष स्वरूप ने कहा कि रोटरी द्वारा बीते वर्ष 150 के करीब प्रोजेक्ट किए गए हैं और उसमें कुछ अभी भी चल रहे हैं इसके अलावा रोटरी शिमला क्लीन शिमला ग्रीन कैंपेन भी शुरू करेगा और खासकर सिंगल उसे प्लास्टिक का बहिष्कार किया जाएगा। इसके लिए बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान शुरू किया जाएगा साथ ही युवा पीढ़ी में बढ़ रहे नशे के प्रचलन के खिलाफ भी मुहिम शुरू की जाएगी। इसके लिए बच्चों की काउंसलिंग स्कूलों में करवाई जाएगी ताकि बच्चे नशे की ओर न जाकर अपनी रुचि खेलों की तरफ बढ़ाये।