Local NewsLok Sabha ElectionPOLITICS

Shimla: नए मतदाता वोटर हैल्पलाइन एप डाऊनलोड करके मतदाता सूची में देख सकते हैं नाम

 

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। नए मतदाता अब गूगल प्ले से वोटर हैल्पलाइन एप डाऊनलोड करके मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं। ये जानकारीमुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने दी उन्होंने बताया कि नए मतदाता गूगल प्ले से वोटर हैल्पलाइन एप डाऊनलोड करके मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं और नए मतदाता फार्म-6 भरकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा मतदाता हिमाचल प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनावों में वोट डालने के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने युवाओं को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यह धारणा गलत है कि यदि उन्होंने पंचायत चुनावों के लिए मतदान किया है तो वे लोकसभा या विधानसभा चुनावों में मतदान करने के लिए पात्र हैं, जो सही नहीं है। ऐसे नए मतदाताओं को अपना फोटो पहचान पत्र प्राप्त करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में स्वयं को पंजीकृत करना होगा, जबकि अप्रवासी मतदाताओं को मतदाता सेवा पोर्टल पर यह सुविधा उपलब्ध होगी।

शतायु मतदाताओं के संदेश से मतदाताओं को किया जाएगा प्रेरित


उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले के शतायु मतदाताओं का संदेश भी सोशल मीडिया के माध्यम से दिया जाना चाहिए, ताकि युवा मतदाता इससे प्रेरित हो सकें। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन में निर्वाचन विभाग हिमाचल प्रदेश युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है। उन्होंने मिशन-414 (जिसमें 414 मतदान केंद्रों पर 60 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था) तथा 22 गोइंग टू 72 (लोकसभा चुनाव-2019 में 72 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था) जैसे अभियानों पर बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *