CRIMELocal NewsShimla

विदेशी युवक की दोस्‍ती के चक्‍कर में शिमला की युवती ने गंवाए 12 लाख

 

हाइलाइट्स

  • शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला

  • भारत घूमने आने और महंगे गिफ्टस की बात कहकर एंठी रकम

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। फेसबुक पर विदेशी युवक से दोस्ती के जाल में फंसी एक युवती ने 12 लाख रुपए गंवा दिए हैं। थाना बालूगंज में युवती की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि फेसबुक पर उसकी मारियो सूलिवन नामक से एक विदेशी युवक से दोस्ती हुई। दोनों ने व्हाट्सएप नंबर भी एक-दूसरे से सांझा किए। उसने युवती से कहा कि वह भारत घूमने आ रहा है और उसके लिए कई सारे महंगे उपहार लेकर आएगा। 29 अप्रैल को उसे मारियो सूलिवन का फोन आया। उसने बताया कि वह भारत पहुंच गया है। युवती को फिर से दिल्ली से एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने बताया कि वह दिल्ली हवाई अड्डे से बोल रहा है और मारियो सुलिवन अपना क्रैडिट/डैबिट कार्ड भूल गया है तथा पंजीकरण प्रक्रिया के लिए 12 लाख रुपए की आवश्यकता होगी। इस पर शिकायतकर्त्ता ने अलग-अलग खातों में 12 लाख रुपए जमा करवा दिए। एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि पुलिस ने युवती की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *