स्वतंत्रता दिवस से पूर्व विभाजन का दर्द किया सांझा
बतौर मुख्य अतिथि कुनिहार क्षेत्र के रिटायर्ड कैप्टन रणधीर सिंह कंवर ने शिरकत की
Post Himachal, Kunihar
जवाहर नवोदय विद्यालय बनिया देवी कुनिहार में 14 अगस्त को भारत का विभाजन पार्टिशन हॉरर के रूप में याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि 15 अगस्त को हम 78वें स्वतंत्रता दिवस दिवस के रूप में मना रहे हैं, यह एक खुशी का मौका सभी भारतियों के लिए है, अगर हम इसका दूसरा पक्ष देखें, तो हमारी स्वतंत्रता की हमें बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। जब आजादी के पहले दिन 14अगस्त 1947 को पार्टिशन हुआ था, तो लाखों बेकसूर लोगों को अपना घर छोड़कर दंगों का सामना करना पड़ा था। स्वतंत्रता दिवस से पूर्व बच्चों की जागृति के लिए स्कूल में प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कैप्टन रणधीर सिंह कंवर ने शिरकत की। विद्यालय के प्राचार्य केके यादव द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। रिबन काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों के साथ अपने जीवन के उन पलों को सांझा किया, जो उन्होंने देश सेवा में एक सैनिक के रूप में कार्य किया।इस दौरान कंवर ने विभिन्न अवसरों पर देश की रक्षा के बारे में भी चर्चा की।