एसडीएम अर्की ने लोक निर्माण विभाग की तकनीकी टीम के साथ खटनाली नाले का किया निरीक्षण
-
जियोलोजिकल व लोक निर्माण विभाग के संयुक्त प्रयास से इस नाले में हो रहे भूमि कटाव के रोकथाम के लिए होंगे प्रयास
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
कुनिहार(सोलन), अक्षरेश शर्मा। वीरवार रात्रि हुई बारिश से खटनाली नाले में वार्ड नंबर एक के बाशिंदों के मकान, विकास खण्ड कार्यालय व केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला के भवन को भी गिरने का खतरा बन गया है।शनिवार को एसडीएम अर्की यादवेंद्र पॉल ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जीएन शर्मा, कनिष्ठ अभियंता पुनीत शर्मा, सर्वेयर राकेश शर्मा की तकनीकी टीम के साथ मौके का जायजा लिया। खटनाली नाले में हर बरसात में हो रहे भूमि कटाव से स्कूल व हाटकोट पंचायत के वार्ड नम्बर एक रिहायशी मकानों के बचाव हेतु जियोलोजिकल व लोक निर्माण विभाग की तकनीकी टीम गठित कर इसके बचाव व किसी भी त्रासदी से बचाव के लिए जल्द कार्य आरम्भ किया जाएगा।
एसडीएम अर्की ने बातचीत में बताया कि जिलोजिकल विभाग को इस मिट्टी के परीक्षण के लिए निर्देश जारी किए जाएंगे व लोक निर्माण विभाग के साथ सयुंक्त तकनीकी टीम गठित कर खटनाली नाले में हो रहे भूमि कटाव को किस तरह रोका जा सकता है इस पर जल्द कार्य किया जाएगा। विदित रहे कि पंचायत ने यंहा पर बहुत बड़ा डंगा लगाया था,जोकि भारी बारिश में बह गया था।वार्ड नम्बर 1 के वाशिंदे इस जगह पर डंपिंग साइट बनाने की लगातार मांग करती आ रही है,ताकि किसी भी तरह की त्रासदी से बचा जा सके। इस बारे अर्की विधायक व मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी से दूरभाष पर बातचीत की ,तो उन्होंने बताया कि इस जगह की जिलोजिकल विभाग की टीम जल्द सर्वे करेगी व मिट्टी का परीक्षण करेगी व जल्द यहां पर कार्य आरम्भ किया जाएगा।