School Corner: कुफ़्टू स्कूल में सभी पास, छात्र व कन्या स्कूल का रिजल्ट भी सराहनीय
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
कुनिहार(सोलन)। कुनिहार के स्कूलों का परीक्षा परिणाम बेहतरीन रह है।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुफ़्टु का बारहवीं कक्षा में सभी पास हैं। जबकि कन्या और छात्र स्कूल का भी रिजल्ट प्रशंसनीय रहा है। कुफ्टू में 22 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 12 विद्यार्थी ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय में विज्ञान संकाय के अमित कुमार ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तथा अंजलि ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कर क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया। विद्यालय में कला संकाय की छात्रा कामाक्षा शर्मा ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं, ब्वायज व कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों का प्लस टू का परीक्षा परिणाम रहा सराहनीय।छात्र विद्यालय का परीक्षा परिणाम 94.8 प्रतिशत रहा।आर्ट्स में श्रुति वर्मा 469 अंक लेकर विद्यालय में प्रथम रही,जबकि विज्ञान संकाय में कार्तिक ने 458 अंक हासिल किये।कुसुम ने आर्ट्स में 457 अंक लिए।विद्यालय प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर ने सभी छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी। कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में इशाना प्रथम,गुंजन द्वितीय व रागिनी विद्यालय में तिश्रेस्थान पर रही।विद्यालय प्रधानाचार्या दीपिका शर्मा ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई दी उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाये दी। प्रधानाचार्य स्मृति नेष्ठा ने विद्यालय के सभी अभिभावको, अध्यापकों तथा विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा परिणाम के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा अन्य विद्यार्थियो को उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी।