Local News

संजौली मस्जिद विवाद: धारा 163 की सख्‍ती के बीच प्रदर्शन के दौरान झड़प, बैरिकेडिंग तोड़ी, हिन्दू जागरण मंच के अध्यक्ष गिरफ्तार

Shimla: शिमला के संजौली में मस्जिद विवाद को लेकर हिंदू संगठनों का आंदोलन जारी है। धारा 163 की सख्‍ती और पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच प्रदर्शन हो रहा है। वहीं हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष कमल गौतम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
संजौली चौक से आगे किसी को नहीं जाने दिया जा रहा है। वहीं दिल्ली टनल को भी पूरी तरह से सील कर किय है। हालांकि प्रदर्शनकारी ढली टनल से संजौली की तरफ बढ़ रहे हैं। लेकिन उन्हें टनल से आगे नहीं आने दिया गया तो प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठकर ही प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, कुछ गुस्‍साए प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी हैं।

शांतिपूर्ण तरीके से आगे जा रहे हैं और उन्हें यहां पर रोक दिया गया है जबकि वह किसी तरह का यहां पर प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं बावजूद इसके उन्हें रोका जा रहा है। कमल गौतम, अध्‍यक्ष हिंदू जागरण मंच

प्रदर्शन को देखते हुए संजौली में धारा 163 लगा दी गई है ऐसे में यहां पर कोई भी व्यक्ति प्रदर्शन नहीं कर सकता है । आम लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। संजीव गांधी, एसपी शिमला

अन्‍य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *