चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में 14 लाख कैश पकड़ा
हाइलाइट्स
-
स्टेटिक सर्विलांस टीम ने नाका के दौरान पकड़ी नकदी
-
50000 रुपए से ज्यादा कैश है तो दिखाने होंगे दस्तावेज
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। चुनाव आयोग की एसएसटी ने चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 14 लाख कैश पकड़ा है। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे ठठल क्षेत्र में चुनाव आयोग द्वारा गठित स्टेटिक सर्विलांस टीम ने नाका लगाया हुआ था और गाड़ियों की चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान टीम ने एक कार की तलाशी के दौरान कैश बरामद किया। कार चालक कैश सम्बन्धी कोई भी दस्तावेज टीम के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पाया। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम अम्ब विवेक महाजन ने बताया कि इस मामले में स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) निमानुसार कर रही है। नकदी को जब्त कर लिया है। गौरतलब है कि चुनाव के दौरान चल रही चैकिंग के दौरान अगर आपके पास 50000 रुपए से ज्यादा कैश या 10000 रुपए से ज्यादा कीमत का गिफ्ट आइटम मिलता है तो आपको कैश एवं वस्तुओं के उचित दस्तावेज आदि दिखाने होंगे। यदि आप उससे जुड़े दस्तावेज जैसे कि बिल या बैंक स्टेटमैंट दिखाने में असफल रहते हैं तो उस स्थिति में आपके कैश या गिफ्ट आइटम को जब्त किया जा सकता है।