चिकित्सकों की हड़ताल समाप्त होने से मरीजों को राहत
-
जोगेंद्रनगर, लडभड़ोल और चौंतड़ा स्थित सरकारी अस्पतालों में उपचार के लिए मरीजों को नहीं करना पड़ा इंतजार
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। चिकित्सकों की हड़ताल समाप्त होते ही सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिलना शुरू हो गया है। वीरवार को जोगेंद्रनगर उपमंडल के पांच स्वास्थ्य केंद्रों, तीन बड़े नागरिक अस्पतालों में सुबह साढ़े नौ बजे से चिकित्सकों की तैनाती ओपीडी में हो जाने से मरीजों को राहत मिली। नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर में उपचार हासिल करने के लिए मरीजों को अधिक इंतजार नहीं करना पड़ा। यहां पर तैनात विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ विजेंद्र, अन्नु, अभिनव और स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक तेंजिन, डॉ अंकित, के साथ तीन चिकित्साधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निर्धारित समय पर ओपीडी में करीब दो सौ मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिलाया। सामुदायिक अस्पताल चौंतड़ा में तैनात डॉ अंशुल ने करीब सौ मरीजों को राहत प्रदान की। नागरिक अस्पताल लडभड़ोल में भी मरीजों को तय समय पर उपचार मिला। करीब एक माह बाद समाप्त हुई चिकित्सकों की हड़ताल से मरीजों के टैस्ट भी तय समय पर हो पाए। एक्सरे सेवाओं का लाभ भी घटना व दुर्घटना से घायल मरीजों को मिला। चिकित्सकों की ढाई घंटे की हड़ताल से पहले मरीजों को उपचार हासिल करने के लिए पहले दिन भी सरकारी अस्पतालों में गंवाना पड़ता था। वीरवार को सुबह साढ़े नौ बजे से ही जब मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिलना शुरू हुआ तो दोपहर बारह बजे तक सामान्य मरीजों का उपचार ओपीडी में संभव हो पाया। हालांकि रोगी वार्डों में दाखिल मरीजों को आपात सेवाओं में तैनात चिकित्सक ने 24 घंटे उपचार दिलाया। बता दें कि एनपीए, सेवा विस्तार और वेतन की विसंगतियों को लेकर मंडी जिला समेत प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक हड़ताल पर चले गए थे। इससे मरीजों को उपचार हासिल करने के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही थी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नरेंद्र ने बताया कि हड़ताल समाप्त होने के बाद चिकित्सक तय समय पर ओपीडी में बैठना शुरू हो गए हैं। ऐसे में अब मरीजों को उपचार हासिल करने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जोगेंद्रनगर अस्पताल के एसएमओ डॉ रोशन लाल कोंडल ने बताया कि वीरवार को अस्पताल की विभिन्न ओपीडी में करीब दो सौ मरीजों को स्वास्थ्य लाभ अस्पताल के द्वारा निर्धारित समय पर मिला है।