HealthLocal NewsMandi

हर्निया, अपैंडिक्स के मरीजों को राहत, शल्य चिकित्सा शिविर में पांच सौ मरीजों को घर द्वार मिला स्वास्थ्य लाभ

हाइलाइट्स

  • नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर में ऑक्टी फाउंडेशन लगाएगी शिविर

  • अब तक शिविरों में मंडी जिला में सबसे अधिक जरूरतमंद परिवारों के मरीजों को दिलाई राहत

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर(मंडी)। हर्निया, अपैंडिक्स यहां तक की पत्थरी के मरीजों की शल्य चिकित्सा के लिए अब मंडी और टांडा स्थित अस्पतालों में मरीजों की दौड़ लगभग खत्म हो चुकी है। नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर में ऑक्टी फाउंडेशन नई दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी में रोटरी के शल्य चिकित्सा शिविर में करीब पांच सौ मरीजों को घर द्वार स्वास्थ्य लाभ मिला है। शुक्रवार को रोटरी क्लब के अध्यक्ष एनआर बरवाल, वरिष्ठ रोटेरियन अजय ठाकुर, राम लाल वालिया ने बताया कि 2015 में अपने अस्तित्व में आए रोटरी 3070 ने मंडी जिला में सबसे अधिक मेजर शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन कर करीब पांच सौ मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिलाया है। मंडी जिला में इसका अधिक लाभ जरूरतमंद परिवारों को घर द्वार मिला। रोटेरियन अजय ठाकुर ने बताया कि इन ऑप्रेशनों के लिए मरीजों को 40 से 50 हजार रूपये भी खर्च किए जाते थे। रोटरी क्लब जोगेंद्रनगर ने इस गंभीर बिमारियों से ग्रस्त मरीजों को राहत दिलाने के लिए जो जिम्मेवारी नौ साल पहले उठाई थी उस पर सफलता हासिल करते हुए करीब 16 स्वास्थ्य शिविरों में पांच सौ मरीजों को लाभान्वित किया। बताया कि रोटरी के इसी शल्य विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर के तहत शुक्रवार को सर्जन विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ जॉर्ज वर्गिस, डॉ भारती कुल्लू, डॉ अमरूथ हैदराबाद, डॉ प्राचीन केरला, डॉ रेस्टी वर्गिस मनाली, डॉ अभिनव जोगेंद्रनगर, नीरजति कौर लुधियाणा और डॉ हरीश की मौजूदगी में 13 और पत्थरी, हर्निया, अपैंडिक्स और गोल्ड ब्लैडर के मेजर ऑप्रेशन नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर में निःशुल्क किए गए। जबकि दस और मरीजों के ऑप्रेशन शिविर के दौरान आज शनिवार को किए जाएगें। रोटरी के अध्यक्ष एन आर बरवाल ने बताया कि रोटेरियन डॉ शशि सकलानी की मौजूदगी में शुक्रवार को नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर में उपचाराधीन मरीजों को दवाईयां भी बांटी गई। इस मौके पर राजेश कुमार, मोहन लाल, प्रदीप कुमार, स्टाफ नर्स प्रियंका, डिंपल ठाकुर, मंजू कपूर, सोमलता और ओटीए प्रभारी ममता ठाकुर भी मौजूद रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *