कोट स्नोर में स्कूल में रेडिनेस मेले का आयोजन
पोस्ट हिमाचल न्यूज
बालीचौकी (मंडी)। राजकीय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय कोट स्नोर में खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र शर्मा व एसएमसी प्रधान रमेश कुमार विशिष्ट अतिथि की अगुवाई में रेडिनेस मेले का आयोजन किया गया। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत इस शैक्षणिक सत्र2024-25 की शुरुआत में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा दूसरी तक के सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास और स्कूल तैयारी के लिए पाठशाला स्तर पर पाठशाला प्रबंधन समिति के सदस्यों अभिभावकों समुदाय के साथ संवाद स्थापित करना सुनिश्चित किया।
बच्चों को गुणात्मक शिक्षा के साथ साथ विद्यालय के विकास से संबंधित विभिन्न निर्णय ले सके। इस अवसर पर केंद्रीय मुख्य शिक्षक रोत राम ने मुख्य अतिथि को शॉल और टोपी से सम्मानित किया। इसके साथ ही अभिभावकों को कक्षा पहली और दूसरी में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई के बारे भी अवगत करवाया गया। इसमें राइज क्लस्टर स्कूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोट स्नोर के प्राध्यापक मनोहर लाल जी, जेबीटी हंस राज, जेबीटी नरपत शालगिया प्री प्राईमरी माताओं की अध्यक्षा रेशमा देवी , किरना देवी उषा देवी, युद्धिष्टर कुमार, रमेश कुमार, गुलाब सिंह निशा देवी संजीव कुमार गीता देवी इत्यादि एसएमसी सदस्यों ने भाग लिया।