Local NewsWeather Update

Wheather Update: चार नेशनल हाईवे समेत 350 सड़कें बंद, बिजली-पानी बाधित, कुल्‍लू में कल स्‍कूल-कालेज बंद

 

हाइलाइट्स

  • समूचा हिमाचल शीतलहर की चपेट में

  • लाहौल-स्पीति में सबसे अधिक 290 सड़कें बंद

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। मध्‍यम और नीचले हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। लाहौल स्पीति, चंबा, कुल्लू के ऊपरी क्षेत्रों में रविवार को बर्फबारी होती रही। भारी बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में भी भारी गिरावट आई है। इससे बिजली पानी का संकट गहरा गया है। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश की वजह से चार नेशनल हाईवे समेत 350 सड़कें बंद हो गई हैं।

समूचा हिमाचल शीतलहर की चपेट में है। वहीं, कुल्‍लू में सोमवार को स्‍कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषि‍त कर दिया गया है। लाहौल स्पीति में भी भारी बर्फबारी के चलते हिमस्‍खलन का खतरा बना हुआ है।

कहां कितनी सड़कें बंद


जिला बिलासपुर में 8, जिला कांगड़ा में 1, जिला किन्नौर में 32, जिला कुल्लू में 7, जिला लाहौल स्पीति में 290, जिला मंडी और जिला शिमला में भी 2-2 जगह पर सड़कें बाधित हुई है। इसके अलावा, जिला लाहौल स्पीति में नेशनल हाईवे 505 और नेशनल हाईवे 003 भी बंद हो गया है। स्टेट इमरजेंसी केंद्र के मुताबिक किन्नौर में एनएच-1 और जिला कुल्लू में एनएच-305 भी बंद है। वहीं, भारी बर्फबारी के चलते रोहतांग पास भी बंद हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *