Wheather Update: चार नेशनल हाईवे समेत 350 सड़कें बंद, बिजली-पानी बाधित, कुल्लू में कल स्कूल-कालेज बंद
हाइलाइट्स
-
समूचा हिमाचल शीतलहर की चपेट में
-
लाहौल-स्पीति में सबसे अधिक 290 सड़कें बंद
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। मध्यम और नीचले हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। लाहौल स्पीति, चंबा, कुल्लू के ऊपरी क्षेत्रों में रविवार को बर्फबारी होती रही। भारी बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में भी भारी गिरावट आई है। इससे बिजली पानी का संकट गहरा गया है। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश की वजह से चार नेशनल हाईवे समेत 350 सड़कें बंद हो गई हैं।
समूचा हिमाचल शीतलहर की चपेट में है। वहीं, कुल्लू में सोमवार को स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। लाहौल स्पीति में भी भारी बर्फबारी के चलते हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है।