HRTCLocal NewsTrasnport

Proud Moment: एचआरटीसी का देश भर में बजा डंका

हाइलाइट्स

  • टायर प्रदर्शन में पहला, कर्मचारी उत्पादकता और व्‍हीकल उपयोगिता में दूसरा स्‍थान
  • एसोसिएशन ऑफ स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग्स ने राजधानी दिल्‍ली में दिया सम्‍मान

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला, गीता भारद्वाज। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों से लेकर मैदानी राहों तक श्रेष्‍ठ सेवाएं देने वाले हिमाचल पथ परिवहन निगम का डंका देश भर में बजा है। राष्ट्रीय सार्वजनिक बस पुरस्कारों में एचआरटीसी को शीर्ष सम्‍मान प्राप्‍त हुआ है। टायर प्रदर्शन में पहला स्‍थान हासिल करके प्रदेश का नाम एचआरटीसी ने ऊंचा किया है। कर्मचारी उत्पादकता और व्‍हीकल उपयोगिता में दूसरा स्‍थान हासिल करके बेहतरीन कार्यशैली का उदाहरण दिया है। दिल्‍ली में एसोसिएशन ऑफ स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग्स (एएसआरटीयू) की ओर से आयोजित समारोह में यह सम्‍मान एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक एमडी रोहन चंद ठाकुर को मिला। ऐसे में एचआरटीसी का शानदार प्रदर्शन हिमाचल प्रदेश के लोगों को कुशल और विश्वसनीय सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रदान करने के प्रति इसके अटूट समर्पण को रेखांकित करता है। इसके अलावा, प्रौद्योगिकी और डिजिटलीकरण को अपनाने के लिए एचआरटीसी का सक्रिय दृष्टिकोण आने वाले वर्षों में इसे और भी अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तैयार है।

एमडी बने समिति अध्‍यक्ष


एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक एमडी रोहन चंद ठाकुर को सर्वसम्मति से संपत्ति प्रबंधन और गैर टिकट राजस्व के लिए स्थायी समिति का अध्यक्ष भी बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *