बिजली बोर्ड में क्लास-1 को प्रमोशन, फिल्ड कर्मियों को पैसे न होने का दिया जा रहा हवाला
हाइलाइट्स
-
4 माह बाद सीएम ऑफिस से आई फाइल, लेकिन बोर्ड प्रबंधन पर ही दिया प्रमोशन करने का फै सला
-
यदि बोर्ड की वितीय स्थिति है सही तो करें प्रमोशन यदि नहीं तो रोके दें प्रमोशन
-
तकनीकी कर्मचारियों में भारी रोष का असर अब चुनावों में भी दिखेगा
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला, गीता भाद्वाज। हिमाचल में बर्फबारी, बारिश, तूफान के बीच बिजली बहाल करने वाले फिल्ड एवं तकनीकी कर्मचारियों के साथ पदोन्नति को लेकर भेदभाव हो रहा है। जहां एक ओर बोर्ड मे क्लास-1 अधिकारियों की पदोन्नति की जा रही है। वहीं अब फिल्ड कर्मचारियों की प्रमोशन पर बिजली बोर्ड प्रबंधन पैसे न होने का हवाला दिया जा रहा है और फिल्ड कर्मचारियों की प्रमोशनों पर रोक लगा दी है। सरकार व बिजली बोर्ड प्रबंधन के इस भेदभाव को लेकर बोर्ड के तकनीकी कर्मचारियों में भारी रोष है और इस रोष का असर अब चुनावों में भी दिख सकता है।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण कापटा ने कहा कि बहुत ही खेद की बात है कि लगभग 4 महीने पहले एस.एस.ए से जेई सबस्टेशन, हेल्पर पावर हाउस से इलेक्ट्रीशियन, हेल्पर हाइड्रो मैकेनिक से फि टर, लाइनमैन से फोरमैन की पदोन्नति फ ाइल मुख्यमंत्री के कार्यालय में धूल फ ांकती रही। लेकिन अब जब मुख्यमंत्री कार्यालय फाइल वापिस आई तो उसमें पदोन्नति का फैसला बोर्ड पर ही छोड़ दिया है। वहीं सरकार ने पदोन्नति पर शर्त रखी है कि यदि बोर्ड के पास फिल्ड कर्मचारियों को पदोन्नत कर वेतन देने के लिए पर्याप्त पैसा है तब ही उपरोक्त श्रेणी के कर्मचारियों को पदोन्नत किया जाए।.
बर्फबारी में चुनौतियों के बीच बहाल करते हैं बिजली, सरकार दे रही ये तोहफा
कापटा ने कहा कि प्रदेश भर में हुई भारी बर्फबारी की वजह से बुरी तरह से प्रभावित हुई विद्युत व्यवस्था को पुन: सुचारू रूप से बहाल करने में फील्ड व तकनीकी कर्मचारियों की भारी कमी के बावजूद तकनीकी कर्मचारियों ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करते हुए विद्युत व्यवस्था को पुन: पटरी पर लाने में सफ लता हासिल की। लेकिन सरकार व बिजली बोर्ड प्रबंधन इस तरह कार्य करने का अब ये तौफा दे रही है कि कर्मचारियों की पदोन्नति तक नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि पदोन्नति न होने से इस माह सहित अप्रैल माह में कई कर्मचारी सेवानिवृत हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री पदोन्नति मामले व पुरानी पैंशन को लेकर जल्द करें घोषणा
संघ ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग की है बोर्ड के अन्य कर्मचारियों की तर्ज पर विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों के लिए भी वायदे के अनुसार पुरानी पैंशन बहाली की अतिशीघ्र घोषणा की जाए। इसके अतिरिक्त फिल्ड कर्मचारियों की रूकी हुई प्रमोशन के मामलें पर भी फै सला लें ताकि फिल्ड कर्मचारी अपने को ठगा स न महसूस करें।