होनहारों ने राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया बीएल स्कूल का नाम
हाइलाइट्स
-
बीएलस्कूल कुनिहार में अध्यापक-अभिभावक संघ की बैठक संपन्न
-
अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने की
-
नए सत्र 2024-25 में विद्यालय में होने वाली गतिविधियों पर की चर्चा
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
कुनिहार(सोलन)। बीएल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में अध्यापक अभिभावक संघ की बैठक का आयोजन किया गया | जिसमे बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने की | मंच का संचालन मीरा कौशल ने किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने नए सत्र 2024-25 में विद्यालय में होने वाली गतिविधियों, और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
पिछले सत्र में अभिभावकों द्वारा दिए सहयोग की सराहना की और गत वर्ष के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त किया I विद्यालय अध्यक्ष ने इस बैठक में जमा दो बोर्ड की परीक्षा में जिला सोलन में विज्ञान संकाय में टॉपर शिवांश और उसके अभिभावकों साथ ही दसवीं कक्षा में विद्यालय में टॉप टेन मेधावी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में बच्चे पढ़ाई के क्षेत्र में ही नहीं अपितु एनएसएस, एनसीसी, स्कॉउट एंड गाइड, लायन इको क्लब, खेल कूद , विज्ञान सम्मेलन आदि में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं व राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे है I उन्होंने अभिभावकों को विद्यर्थियों को प्राप्त होने वाली अनेक स्काॅलरशिप से अवगत करवाया |
अध्यापक अभिभावक संघ के प्रधान रत्न तंवर ने भी विद्यालय अध्यक्ष को इस सत्र में कराटे और म्यूजिक की क्लासे लगाने के लिए आभार जताया। विद्यालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं और गतिविधियों के लिए विद्यालय की प्रशंसा की I इस बैठक में अभिभावक में से एक नए पीटी मेंबर डीडी शर्मा का भी चयन किया गया। जिसका समर्थन सभी अभिभावकों ने किया I इसके साथ ही एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर शिवानी शर्मा , अकेडमिक कोऑर्डिनेटर सीनियर में इशान भाटिया और जूनियर में रेखा देवी को बनाया गया I इस बैठक में सभी अभिभावकों ने अपने अपने विचार सांझा किए। प्रधानाचार्य पुरषोत्तम गुलेरिया व् मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। बैठक में लगभग 200 अभिभावकों ने भाग लिया |