परशु राम जयंति पर शहर में निकाली शोभा यात्रा
-
मंदिरों में हवन यज्ञ कर एक दूसरे को दी बधाई
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी)। भगवान परशु राम जयंति मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान ब्राह्मण समाज के लोगों ने शहर में शोभायात्रा भी निकाली जिसमें काफी संख्या में लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। शुक्रवार सुबह सनातन धर्मसभा मंदिर में पहले हवन यज्ञ भी हुआ। यहां पर एकत्रित ब्राह्मण समाज के लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी।
जोगेंद्रनगर ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि भगवान परशु राम जहां शास्त्रों पर अधिक विश्वास रखते थे वहीं शस्त्र उठाने में भी परशु राम बड़े-बड़े योद्धाओं से माहिर थे। शहर में शोभायात्रा की अगुवाई कर रहे अमित शर्मा ने बताया कि परशु राम जयंति के उपलक्ष्य में जोगेंद्रनगर में पहली बार शोभायात्रा निकाली गई जिसमें अन्य समाज के लोगों ने भी सहयोग किया। बताया कि सनातन धर्मसभा मंदिर में दोपहर बाद निकाली गई शोभायात्रा शहर के लक्ष्मी बाजार, पुलिस थाना चोक से होते हुए जब आदर्श कन्या पाठशाला के समीप पहुंची तो यहां पर लोगों ने भगवान परशु राम पर पुष्प की वर्षा कर स्वागत किया। देर शाम सनातन धर्मसभा मंदिर में परशु की शोभायात्रा पहुंचने पर अनेकों धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए।