शानन बस्सी परियोजना में विद्युत उत्पादन ठप, जोगेंद्रनगर की पांच पंचायतों के 25 हजार उपभोकताओं को दो दिन नहीं होगी पानी की आपूर्ति
- बरोट स्थित शानन परियोजना के जलाशय के कार्य को लेकर रोकी पानी की आपूर्ति से गहराया बिजली और पानी का संकट
राजेश शर्मा
जोगेंद्रनगर(मंंडी)। मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में पंजाब राज्य की शानन पन विद्युत परियोजना के जलाशय के कार्य को लेकर आज जोगेंद्रनगर उपमंडल की पांच पंचायतों के लगभग 25 हजार उपभोक्ताओं को दो दिन पानी की आपूर्ति नहीं होगी। पन विद्युत परियोजना शानन और बस्सी में भी विद्युत उत्पादन ठप्प रहेगा। इससे बिजली संकट गहराने की भी संभावनाएं प्रबल हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरोट स्थित शानन परियोजना की 11 लाख मिलियन क्यूसिक की क्षमता वाली रेजर वायर के तकनीकी कार्य को लेकर मंगलवार देर शाम जलाशय को खाली करने का कार्य शुरू हो गया है। ऐसे में आज बुधवार और कल दोपहर वीरवार तक जहां 110 मैगावाट शानन पावर हाउस में विद्युत उत्पादन पूरी तरह से ठप्प रहेगा। वहीं पंजाब राज्य की बिजली परियोजना पर निर्भर हिमाचल राज्य की 66 मैगावाट बस्सी विद्युत परियोजना में भी विद्युत उत्पादन नहीं हो पाएगा। दोनों ही परियोजना में इन दिनों शत प्रतिशत विद्युत उत्पादन हो रहा था। अचानक विद्युत उत्पादन ठप्प हो जाने से अनुमानित तीन करोड़ का नुकसान भी दोनों विद्युत परियोजना प्रबंधन को उठाना पड़ेगा। वहीं जलशक्ति विभाग की पेयजल योजना की बात करें तो मसौली, जलपेहड़, निचला गरोडू, दारट बगला, नेर घरवासड़ा, आरठी, शानन और द्राहल पेयजल योजना के अंतर्गत आने वाली इन सभी पंचायतों को 48 घंटे पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी। अनुमानित 25 हजार पेयजल उपभोक्ता प्रभावित होगें। मंगलवार को जलशक्ति विभाग सब डिविजन जोगेंद्रनगर के कनिष्ठ अभियंता अराध्य ने बताया कि शानन स्थित जलशक्ति विभाग के जल भंडारणों में शानन परियोजना के आउटलेट का पानी नहीं पहुंचने से उपरोक्त पांच पंचायतों के अनुमानित 25 हजार पेयजल उपभोक्ताओं को प्राकृतिक सोर्स और बोरवैल के माध्यम से पानी की आपूर्ति करने का प्रयास किया जाएगा। बताया कि आज बुधवार को पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी। वीरवार दोपहर बाद पेयजल आपूर्ति के प्रयास जलशक्ति विभाग के द्वारा किए जाएगें।
बरोट स्थित शानन विद्युत परियोजना के जलाशय के तकनीकी कार्य को लेकर इसे मंगलवार देरशाम को खाली करना शुरू कर दिया गया है। बुधवार को जलाशय के कार्य को लेकर विद्युत उत्पादन शानन में नहीं हो पाएगा।पंजाब राज्य की 110 मैगावाट विद्युत परियोजना में बिजली उत्पादन प्रभावित होने का असर बस्सी परियोजना में भी पड़ेगा।
सतीश कुमार, आरई शानन परियोजना।