DevolopmentEducationLocal NewsShimla

हिमाचल प्रदेश विवि में बीटेक के 5 कोर्सों के लिए खुला पोर्टल

 

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


शिमला, गीता भारद्वाज। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (यूआईटी) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पांच बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रवेश के लिए आवेदन को पोर्टल खोल दिया गया है। 30 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्नीकल एजूकेशन के अप्रूव बीटेक के पांच कोर्स बीटेक और बीटेक ऑनर्स कोर्स में बीटेक आईटी, बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन की कुल 395 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इनमें हर कोर्स की 60 और 19 ओवर एंड एबव प्रति कोर्स सीटें भरी जानी हैं। इन कोर्स में प्रवेश के लिए 16 जून को प्रवेश परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा के प्राप्तांक और जमा दो में प्राप्त अंकों और इसके लिए होने वाली काउंसलिंग के बाद संस्थान मेरिट तैयार कर सीट आवंटन करेगा। यूआईटी के निदेशक प्रो. एजे सिंह ने कहा कि नए सत्र में प्रवेश और प्रवेश के लिए छात्र विवि के एडमिशन पोर्टल nadmissions.hpushim- la.in के माध्यम से 22 अप्रैल से पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। पात्रता शर्तों के अलावा आवेदन की प्रक्रिया संबंधित जानकारी और मार्गदर्शन विवि की वेबसाइट पर अपलोड किए गए प्रोस्पेक्ट्स में उपलब्ध रहेगी। 22 अप्रैल से पोर्टल खोल दिया गया है। आवेदन के साथ छात्रों को एक हजार की फीस ऑनलाइन मोड से जमा करवानी होगी। प्रो. सिंह ने कहा कि 16 जून को होने वाली प्रवेश परीक्षा का परिणाम 24 जून को घोषित किया जाएगा। 29 जून को यूनिवर्सिटी और यूआईटी की वेबसाइट पर काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। द्वितीय वर्ष में लेटरल एंट्री के लिए तीस जून तक आवेदन: यूआईटी में बीटेक द्वितीय वर्ष में लेटरल एंट्री के जरिये प्रवेश के लिए पात्र विद्यार्थियों को 30 जून तक आवेदन करना होगा। लेटरल एंट्री में सभी पांचों कोर्स में छह प्रति कोर्स के हिसाब से 30 सीटें भरी जानी हैं। इन सीटों पर डिप्लोमा और क्वालिफाइंग एग्जाम की मेरिट के आधार पर द्वितीय वर्ष में प्रवेश दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *