Local NewsPOLITICS

Politics: केंद्र से आता है दिल खोलकर पैसा,सुक्‍खू सरकार उसी पैसा से भोग रही सत्ता सुख

 

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


धर्मशाला।भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कहा की हिमाचल को केंद्र सरकार से खुलकर मदद हो रही है। जबकि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्‍खू केंद्र सरकार को कोसते रहते हैं। हिमाचल में साल के अंत तक एक लाख करोड़ के प्रोजेक्ट पूरे या निर्माणाधीन होंगे। यह ऐलान केंद्रीय मंत्री गडकरी केंद्रीय ने  हमीरपुर में किया है। केंद्र सरकार जो कहती है, वह करके दिखाती है। अफसोस है कि जितना भी पैसा केंद्र से हिमाचल प्रदेश को आए हिमाचल प्रदेश की सरकार कभी भी केंद्र का धन्यवाद नहीं करती है।

शर्मा ने कहा की सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के दो सड़का में करीब 4000 करोड़ की 15 एनएच परियोजनाओं, रोपवे प्रोजेक्ट के उद्घाटन व शिलान्यास किए। इसके लिए हिमाचल की जनता  केंद्र सरकार की आभारी है। 2024 तक सड़क परियोजनाओं के एक लाख करोड़ के कई काम पूरे होंगे, कुछ शुरू होंगे और कुछ जारी रहेंगे। केंद्र मंत्री ने कल हमीरपुर बाईपास को फोरलेन बनाने का एलान किया। साथ ही केंद्र सरकार शिमला-बिलासपुर एनएच को फोरलेन बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाएगी प्रतिबद्ध है। केंद्र मंत्री ने सीआरएफ के तहत 150 करोड़ रुपये अतिरिक्त मंजूर करने की घोषणा भी की। बिलासपुर में भी सीआरएफ के तहत 125 करोड़ रुपये का कार्य होगा। गड़करी से जब-जब सहयोग मांगा है, उन्होंने खुले मन से किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *