पुलिस थाना जोगेंद्रनगर डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। सीसीटीएनएस की सालाना गतिविधियों मे बेहतर प्रदर्शन करने पर पुलिस थाना जोगेंद्रनगर को डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया गया है। साल 2023 में क्राईम एंड क्रिकिनल टेªकिंग नैटवर्क सिस्टम में तीन महीनों की सालाना चार रिर्पोट में पहला, तीसरा और छठा स्थान प्रदेश भर में हासिल करने पर यह सम्मान पुलिस महानिदेशक संजय कुंडु से प्राप्त हुआ है। सोमवार को डीएसपी पधर दिनेश कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाईन ठगी, साईबर क्राईम और मोबाईल लोकेशन के आधार पर उपभोक्ताओं के मंहगे मोबाईल फोन शातिरों से बरामद करने पर पुलिस थाना जोगेंद्रनगर की सीसीटीएनएस टीम को यह सम्मान मिला है। बताया कि जनवरी 2023 के पहले तीन माह में पुलिस थाना जोगेंद्रनगर ने प्रदेश भर में पहला, दूसरे तीमाही में तीसरा और इसके बाद 6 माह के दो अंतराल में छठा और प्रदेश भर के 120 पुलिस थानों में बेहतर प्रदर्शन कर यह सम्मान हासिल किया है। बताया कि साल भर में पुलिस थाना जोगेंद्रनगर में दर्ज ऑनलाईन फ्रॉड के मामलों को स्थानीय पुलिस की टीम ने तय अवधी में सुलझा कर प्रदेश भर में जो अलग पहचान बनाई है उसके लिए पुलिस महानिदेशक से प्रशस्ति पत्र और अन्य सम्मान प्राप्त हुआ है। पुलिस थाना जोगेंद्रनगर की सीसीटीएनएस टीम में शामिल रहे एचएससी शेर सिंह और महिला कॉस्टेंबल अनिता की इस उपलब्धि पर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने भी सराहना करते हुए पुलिस थाना जोगेंद्रनगर की समस्त टीम को बधाई दी है। इधर पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने भी सीसीटीएनएस में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस थाना जोगेंद्रनगर और मंडी के अन्य पुलिस थानों के बेहतर कार्य की प्रशंसा करते हुए थाना प्रभारी और उनकी पूरी टीम को भी बधाई दी है।