यूनिवर्सिटी में ड्रग्स सप्लाई करने वाले जोगेंद्रनगर और सरकाघाट के युवक पुलिस ने दबोचे
-
129 ग्राम चरस, 54 ग्राम अफीम व 6 ग्राम से ज़्यादा चिट्टा बरामद
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सोलन। एमएमयू के दो छात्रों को सोलन पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में दबोचा है। दोनों की पहचान साहिल पुत्र मिंटू निवासी गांव कोठी भौरा भराडु जोगिंद्रनगर जिला मंडी उम्र 19 वर्ष व निशान्त राणा पुत्र बृजलाल निवासी गांव जमसाई सरकाघाट के रूप में हुई है। दोनों के कब्जे से पुलिस ने 129 ग्राम चरस, 54 ग्राम अफीम व 6 ग्राम से ज़्यादा चिट्टा बरामद किया है। पुलिस का दावा है कि दोनों युवा यूनिर्वसिटी में ड्रग्स सप्लाई करने का धंधा करते हैं।
काफी समय से मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त में संलिप्त है। गुप्त सूत्रों पर पुलिस ने गांव रामपुर में सड़क के साथ बनी पांच मंजिला बिल्डिंग में दबिश दी तो किराए के में रहने वाले वालों आरोपियों तक पुलिस पहुंची। पुलिस थाना धर्मपुर में मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है । मामले की जांच जारी है।